scorecardresearch

APY: 2 फैमिली मेंबर 3.15 लाख कर दें निवेश, तो 10 हजार महीना आजीवन मिलेगी पेंशन; ये है Calculation

APY: अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना बड़ी सहारा बन रही है.

APY: अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना बड़ी सहारा बन रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
central Government Employees pension rules

Central Government Employees pension rules: Here's what modi govt says pension to employees' family on death during service.

Atal Pension Yojana, APY, guaranteed pension scheme for lower income group, how take benefit on APY, अटल पेंशन योजना, pension plan, financial planning अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना बड़ी सहारा बन रही है.

Atal Pension Yojana: अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना बड़ी सहारा बन रही है. असल में यह कम आय वर्ग वालों के लिए गारंटेड पेंशन स्कीम है. वैसे तो अटल पेंशन योजना के तहत कोई शख्य अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली यानी 60 हजार रुपये सालाना का हकदार है. लेकिन यह स्कीम एक ही फैमिली के एक से ज्यादा लोगों को भी पेंशन योजना का लाभ लेने की अनुमति देती है. यानी अगर फैमिली के 2 लोग (जो पति—पत्नी हो सकते हैं), स्कीम से जुड़ते हैं तो घर में 10 हजार रुपये मंथली पेंशन आ सकती है. योजना से ऐसा कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है, जिसकी उम्र 18 साल हो गई है. वहीं, उसकी अधिकतम उम्र 39 साल होनी चाहिए.

Advertisment

अटल पेंशन योजना की शुरूआत 2015 में मोदी सरकार ने की थी. यह असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया. इसका सबसे बड़ा लाभ ये है कि अगर लाभार्थी की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो परिवार को इसका फायदा मिलता रहता है. इस खास पेंशन योजना में 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और 5000 रुपये तक गारंटेड पेंशन का प्रावधान है. अगर आप हस्बैंड और वाइफ हैं तो यह पेंशन 10 हजार रुपये महीना या 1,20,000 रुपये सालाना तक हो सकती है.

इसमें मंथली, तिमाही या छमाही निवेश की सुविधा है. इसके तहत बेहद मामूली अंशदान करने पर आपको 60 साल की उम्र के बाद जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी. सरकार भी इसमें अपनी ओर से योगदान करती है.

कैसे मिलेगा फायदा: कैलकुलेशन

वैसे तो इस योजना से जुड़ने की शुरूआत 18 साल की उम्र से हो सकती है. हालांकि हमने यहां कैलकुलेशन के लिए एक मैरिड कपल की उम्र 25-25 साल रखी है.

योजना से जुड़ने की उम्र: 25 साल

5 हजार पेंशन के लिए मंथली योगदान: 376 रुपये

2 लोगों के लिए मंथली योगदान: 752 रुपये

1 साल में कुल निवेश: 9024 रुपये

35 साल में (मेच्योरिटी तक) कुल निवेश: 3.15 लाख

मेच्योरिटी के बाद मंथली पेंशन: 10 हजार रुपये (प्रति व्यक्ति 5 हजार रुपये)

अलग-अलग उम्र और पेंशन प्लान इस लिंक पर देखें

https://www.npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Subscribers_Contribution_Chart_1.pdf

publive-image

योजना के लाभ

आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा.

कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है.

शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी.

यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी.

सदस्य की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.

Atal Pension Yojana