scorecardresearch

डेबिट कार्ड का नहीं किया इस्तेमाल, फिर भी खाते से निकल गया पैसा? SBI को ऐसे करें शिकायत

लगातार आ रही नई टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के लिए बैंकिंग को सुगम बना रही है. लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं.

लगातार आ रही नई टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के लिए बैंकिंग को सुगम बना रही है. लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
डेबिट कार्ड का नहीं किया इस्तेमाल, फिर भी खाते से निकल गया पैसा? SBI को ऐसे करें शिकायत

The bid should be submitted for a minimum lot of 10,00,000 shares in the prescribed format and the last date for submission is January 15, 2020.

Are you a sbi customer? know how to file online complaint in case of ATM UNAUTHORISED TXN//TRANSACTION NOT DONE BY THE CUSTOMER Image: PTI

लगातार आ रही नई टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के लिए बैंकिंग को सुगम बना रही है. लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हैं. तमाम सेफ्टी फीचर्स और सावधानियों के बाद भी धोखाधड़ी की गतिविधियां भी लगातार सामने आ रही हैं. इनमें से जो फ्रॉड सबसे आम हो चला है वह है कस्टमर द्वारा ATM/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना खाते से पैसे निकल जाना.

Advertisment

अगर आपका खाता SBI में है और उससे इस तरह की कोई निकासी हुई है तो SBI पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. इसके लिए बैंक ने कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) उपलब्ध कराया हुआ है. SBI CMS पर शिकायत को संबंधित कैटेगरी के तहत दर्ज कराया जा सकता है और शिकायत करने के बाद उस पर काम कितना आगे बढ़ा, इसका स्टेटस भी जाना जा सकता है.

SBI ने किया है ट्वीट

SBI ने ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में बताया है कि ATM/डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के बिना खाते से पैसे निकल जाने पर शिकायत किस कैटेगरी में करनी है. दरअसल उस ग्राहक के बैंक अकाउंट से डेबिट कार्ड के जरिए 1.20 लाख रुपये निकल गए, जबकि SBI डेबिट कार्ड उसी के पास था.

SBI के ट्वीट में कहा गया है कि इसके लिए ऑनलाइन https://cms.onlinesbi.com/CMS/?complaint_type=unauthorised_complaint पर जाना होगा. यहां शिकायत 'ATM UNAUTHORISED TXN//TRANSACTION NOT DONE BY THE CUSTOMER/DEBIT CARD HOLDER' कैटेगरी के तहत करनी होगी. शिकायत करने के लिए बैंक अकाउंट नंबर, ईमेल ID, मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.

Are you a sbi customer? know how to file online complaint in case of ATM UNAUTHORISED TXN//TRANSACTION NOT DONE BY THE CUSTOMER Image: SBI Twitter

टोल फ्री नंबर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

कस्टमर चाहे तो बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर्स पर भी कॉल करके शिकायत कर सकता है. कस्टमर को होम ब्रांच में विशेष धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन रिपोर्टिंग फॉर्म भरने होंगे और ब्रांच के जरिए SBI के कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) पर शिकायत दर्ज करानी होगी. कस्टमर अपने मामले का ब्यौरा बैंक को isd.cc@sbi.co.in पर ईमेल कर सकता है. इसके अलावा पुलिस/संबंधित साइबर क्राइम सेल को शिकायत/FIR दर्ज करा सकता है.

31 दिसंबर के बाद बेकार हो सकता है आपका PAN, याद रखें आयकर विभाग का ये अलर्ट

Sbi State Bank Of India