scorecardresearch

नई गाड़ी खरीद रहे हैं? कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

कार इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदते समय ये तीन सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदते समय ये तीन सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Airtel Payments Bank, Bharti AXA General, Car insurance, policyholder, Motor insurance, Motor insurance

In the event of an accident leading to permanent disablement or loss of life, the policy ensures financial protection for the family.

सभी लोग के पास कार इंश्योरेंस पॉलिसी है क्योंकि भारत सरकार द्वारा इसे अनिवार्य किया गया है. हालांकि, हमारे में बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते कि कार इंश्योरेंस पॉलिसी से क्या सुविधाएं मिलती हैं. पॉलिसी को रिन्यू कराते समय, जिस चीज की हमें चिंता रहती है, वह केवल प्रीमियम की राशि है. लेकिन आपको क्या यह पता है कि प्रीमियम को कैसे कैलकुलेट करते हैं और कुछ बीमा कंपनियां कैसे दूसरे के मुकाबले कम प्रीमियम देती हैं.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी को लेते समय फीचर्स को चेक करना महत्वपूर्ण है. कार इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदते समय ये तीन सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है.

Advertisment

कार का मूल्य

अगर आपकी कार को बहुत कम राशि पर वैल्यू किया गया है, तो इंश्योरेंस प्रीमियम कम रहेगा लेकिन इंश्योरेंस पॉलिसी रखने का उद्देश्य पूरा नहीं होता. यह आपको उस समय दिक्कत देगा, अगर आप क्लेम करते हैं.

कैशलेस सुविधा वाले गैराज

यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपको उन गैराज का पता हो, जहां आप अपनी कार को ठीक होने के लिए दे सकते हैं जो आपकी बीमा पॉलिसी के साथ जुड़े हैं. वरना क्लेम राशि बहुत ज्यादा होने पर मुश्किल होगी क्योंकि शुरुआत में आपको अपनी जेब से भुगतान करना होगा और फिर रिम्बर्समेंट के लिए क्लेम करना होगा.

छुट्टियों में घूमने का है प्लान? ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

क्लेम की प्रक्रिया

आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आपको अपने क्लेम की सेटलमेंट के लिए किसे संपर्क करना है और इसके लिए बेसिक प्रक्रिया क्या है. यह जानकारी महत्वपूर्ण है क्योंकि हर कंपनी का अपना टाइमफ्रेम होता है जिसके अंदर क्लेम को पूरा करना होता है और कई बार मोटर दस्तावेज जैसे नजदीकी पुलिस स्टेशन से मोटर कोलिजिन रिपोर्ट आदि की जरूरत होती है.

इसलिए अपनी मौजूदा पॉलिसी को रिन्यू या नई खरीदने से पहले पॉलिसी की डिटेल्स को चेक करना सुनिश्चित करें.

By: Deepak Yohannan, CEO, MyInsuranceClub

Insurance Sector