/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/uyEXXa0G7FcjtSr7Kh83.jpg)
Market Guru Tips : मार्केट गुरू कहिए या भारत के वॉरेन बफेट, आशीष कचोलिया को शेयर बाजार का स्मार्ट प्लेयर माना जाता है. (Pixabay)
Market Guru Ashish Kacholia Master Strokes : मार्केट गुरू कह लीजिए या भारत के वॉरेन बफेट, आशीष कचोलिया को ऐसे ही नहीं बाजार का स्मार्ट प्लेयर माना जाता है. यह बात उनके पोर्टफोलियो से भी साबित होता है. मार्केट गुरू के बारे में यह कहा जाता है कि उन्हें आगे मजबूत गोथ करने वाले शेयरों का अच्छा अंदाजा होता है, जिसके चलते उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक मजबूत प्रदर्शन करते हैं. उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिनका बीते 12 महीनों का रिटर्न हाई रहा है. हमने उनके पोर्टफोलियो से ऐसे 6 स्टॉक चुने हैं, जिनमें 1 साल का रिटर्न 50 फीसदी से अधिक रहा है. अधिकतम रिटर्न 173 फीसदी मिला. ट्रेंडलाइन के अनुसार 9 जून 2025 तक, कचोलिया के पास कुल 48 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,839.8 करोड़ रुपये है.
Shaily Engineering Plastics
1 साल का रिटर्न : 173%
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स का एक साल का का रिटर्न 173 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 23,93,680 शेयर हैं और उनकी इसमें 5.2% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 8,317 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 1,810 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 2,074 रुपये और 641 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E)
89.3 है.
Balu Forge Industries
1 साल का रिटर्न : 157%
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का एक साल का का रिटर्न 157 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 18,65,933 शेयर हैं और उनकी इसमें 1.7% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 8,323 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 760 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 890 रुपये और 293 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 40.8 है.
Acutaas Chemicals
1 साल का रिटर्न : 82%
एक्यूटास केमिकल्स का एक साल का का रिटर्न 82 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 7,04,974 शेयर हैं और उनकी इसमें 1.7% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 9,155 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 1,118 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 1,322 रुपये और 600 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 57.6 है.
Zaggle Prepaid Ocean Services
1 साल का रिटर्न : 64%
जैगल प्रीपेड ओसन सर्विसेज का एक साल का रिटर्न 64 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 30,03,356 शेयर हैं और उनकी इसमें 2.2% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 6,226 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 464 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 597 रुपये और 268 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 71.2 है.
Awfis Space Solutions
1 साल का रिटर्न : 58%
Awfis Space Solutions का एक साल का रिटर्न 58 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 17,82,612 शेयर हैं और उनकी इसमें 2.5% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 4,894 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 690 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 946 रुपये और 441 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 114 है.
Tanfac Industries
1 साल का रिटर्न : 57%
टैनफैक इंडस्ट्रीज का एक साल का का रिटर्न 57 फीसदी रहा है. आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में कंपनी के 1,58,229 शेयर हैं और उनकी इसमें 1.6% हिस्सेदारी है. कंपनी का मार्केट कैप 3,143 करोड़ रुपये है. शेयर का करंट प्राइस 3,151 रुपये है. 1 साल का हाई और लो 3,970 रुपये और 1,890 रुपये है. स्टॉक का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (P/E) 35.6 है.