scorecardresearch

इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश का एक और विकल्प, एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया BSE Insurance Index

Insurance Sector Investment : इंश्योरेंस सेक्टर में अब आपको निवेश का एक नया विकल्प मिलेगा. बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज एक नया इंडेक्स बीएसई इंश्योरेंस लॉन्च किया है.

Insurance Sector Investment : इंश्योरेंस सेक्टर में अब आपको निवेश का एक नया विकल्प मिलेगा. बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज एक नया इंडेक्स बीएसई इंश्योरेंस लॉन्च किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Insurance Sector Investment, BSE Insurance Index, Asia Index Pvt Ltd, Insurance Stocks, BSE Insurance Index Return

Insurance Index : यह इंडेक्स बीएसई 1000 (BSE 1000) इंडेक्स में शामिल उन कंपनियों से बना है, जो इंश्‍योरेंस सेक्टर से संबंधित हैं. Photograph: (AI Generated)

BSE Insurance Index Launch : इंश्योरेंस सेक्टर में अब आपको निवेश का एक नया विकल्प मिलेगा. बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने आज एक नया इंडेक्स बीएसई इंश्योरेंस लॉन्च किया है. यह इंडेक्स बीएसई 1000 (BSE 1000) इंडेक्स में शामिल उन कंपनियों से बना है, जो इंश्‍योरेंस सेक्टर से संबंधित हैं.

इस इंडेक्स को फ्री फ्लोट एडजस्‍टेड मार्केट कैप के आधार पर वेट किया गया है, और किसी भी एक स्टॉक का अधिकतम वेटेज या वजन 25 फीसदी तक रखा गया है. इसका बेस वैल्यू 1000 है, और पहली वैल्यू डेट 18 जून 2018 है. यह इंडेक्स हर 6 महीने में दो बार (जून और दिसंबर में) फिर से अपडेट किया जाता है.

नया इंडेक्स कई उपयोगों में आएगा

ETF और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रैटेजीज चलाने के लिए.

भारत के इंश्‍योरेंस सेक्टर के परफॉर्मेंस को मापने के लिए.

Advertisment

PMS स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड स्कीम और फंड पोर्टफोलियो के बेंचमार्क के रूप में.

इस इंडेक्स की मदद से निवेशकों को अब इंश्‍योरेंस सेक्टर में निवेश के और भी विकल्प मिलेंगे, जिससे उनकी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी और मजबूत हो सकती है. 

BSE Insurance इंडेक्स का रिटर्न 

टोटल रिटर्न

1 महीना : 3.64%
3 महीना : 19.67%
इस साल : 21.55%
1 साल : 21.92%
3 साल : 18.05%
5 साल : 12.68%

प्राइस रिटर्न 

1 महीना : 3.51%
3 महीना : 19.52%
इस साल : 21.35%
1 साल : 21.48%
3 साल : 17.59%
5 साल : 12.30%

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक 

HDFC Life Insurance : 25.19%
SBI Life Insurance : 23.81%
ICICI Lombard General Insurance : 13.95%
Max Financial Services : 12.44%
ICICI Prudential Life Insurance : 7.37%
Life Insurance Corp. of India : 5.3%
General Insurance Corporation of India : 3.49%
Star Health & Allied Insurance : 2.78%
Go Digit General Insurance : 2.58%
New India Assurance : 1.37%

सोर्स : फैक्ट शीट

Bse Insurance