/financial-express-hindi/media/post_banners/1GqOwxRwDEyAw9WmKTKw.jpg)
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने अकाउंट में आती रहेगी रकम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने अकाउंट में आती रहेगी रकमGuaranteed Return Scheme: अप्रैल से जून तिमाही के लिए सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 1.4 फीसदी तक की कटौती की है. हालांकि इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाएं सुरक्षित और स्थिर रिटर्न के मामले में आकर्षक दिख रही हैं. रेगुलर इनकम के लिए अगर किसी विकल्प की तलाश है तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक बेहतर विकल्प हो सकती है. इस स्माल सेविंग्स स्कीम के जरिए आप अपनी फैमिली के लिए अभी भी हर महीने गारंटेड 4950 रुपये तक इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. इसमें आप सिंगल अकाउंट और ज्वॉइंट अकाउंट दोनों तरह से खाता खुलवा सकते हैं. जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं....
- योजना: मंथली इनकम स्कीम (MIS)
- ब्याज: 6.6 फीसदी सालाना
- कम से कम जमा: 1000 रुपये
- अधिकतम जमा (सिंगल अकाउंट): 4.5 लाख रुपये
- अधिकतम जमा (ज्वॉइंट अकाउंट): 9 लाख रुपये
- ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोग हो सकते हैं, लेकिन अधिकतम जमा 9 लाख ही होगा.
- 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
- इस स्कीम के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है, लेकिन इसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
कैसे कैलकुलेट होती है मंथली रकम
इस स्कीम के तहत आपको एक बार में ही निवेश करना होता है. निवेश की राशि में तय दरों के हिसाब से जो सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है. हर हिस्सा मंथली बेसिस पर आपके खाते में आ जाता है.
5000 रुपये मंथली ​कैसे मिलेगा
इसके लिए आपको डाकघर में ज्वॉइंट अकाउंट खोलना होगा. यह अकाउंट पति-पत्नी भी खोल सकते हैं.
ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए एकमुश्त निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 6.6 फीसदी
1 साल में ब्याज की रकम: 59400 रुपये
हर महीने के हिसाब से ब्याज: 4950 रुपये
अगर सिंगल अ​काउंट हो तो
एकमुश्त निवेश: 4.5 लाख रुपय
सालाना ब्याज: 6.6 फीसदी
1 साल में ब्याज की रकम: 29,700 रुपये
हर महीने के हिसाब से ब्याज: 2475 रुपये
पहले के मुकाबले कितना नुकसान
अप्रैल के पहले ब्याज दर: 7.6 फीसदी
ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रु निवेश पर सालाना ब्याज: 68400 रु
हर महीने आने वाली रकम: 5700 रुपये
अब कितना नुकसान: 750 रुपये
निवेश 100% सुरक्षित
बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर में निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा 5 लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक ग्राहकों देता है. जबकि, डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us