/financial-express-hindi/media/post_banners/vgAorM4Tfjgl1eJ21IqS.jpg)
Pension Scheme: टैक्स देते है और अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ लेना चाहते हैं तो अलर्ट हो जाएं.
Tax payer Alert in Atal Pension Yojana: अगर आप टैक्स देते है और अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ लेना चाहते हैं तो अलर्ट हो जाएं. 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी ऐसा नागरिक जो टैक्स देता है APY में शामिल होने के लिए योग्य नहीं होगा. यानी आपके पास इस महीने के 7 दिन अभी भी बचे हैं. अबतक इस योजना से आम आदमी के अलावा टैक्स देने वाले भी जुड़ सकते थे. लेकिन 1 अक्टूबर 2022 से इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बता दें कि APY देश में एक पॉपुलर सरकारी पेंशन स्कीम बन गई है. इसके सब्सक्राइबर बेस में लगातार इजाफा हो रहा है और भारतीय पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अनुसार करीब 4 करोड़ लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं.
अभी बचे हैं 7 दिन
अगर आप भी टैक्स पेयर हैं और इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास सितंबर तक का समय है. यानी आज के बाद से 7 दिन और मौका है. अगर आपनने इन 7 दिनों में खाता शुरू कर दिया तो 1 अकटूबर के बाद से नियम लागू होने पर कोई असर नहीं होगा. लेकिन 1 अक्टूबर के बाद टैक्स पेयर होने पर खाता खोला तो जानकारी मिलने पर उसे बंद कर दिया जाएगा.
क्या है अटल पेंशन योजना
APY भारत सरकार से गारंटी प्राप्त पेंशन योजना है, जो पीएफआरडीए द्वारा संचालित की जा रही है. भारत सरकार इसके तहत मिलने वाले पेंशन से जुड़े लाभों की गारंटी देती है. इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चहिए. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो.
5000 रु तक मिलती है पेंशन
अटल पेंशन योजना में 1000 रुपये से 5000 रुपये हर महीने पेंशन का प्रावधान है. अलग अलग उम्र के लोगों के लिए योजना में अंशदान भी अलग अलग है. मसलन 18 साल के हैं तो 5000 रुपये पेंशन के लिए मंथली 210 रुपये योगदान देना होगा. वहीं 30 साल के हैं तो 577 रुपये मंथली अंशदान, जबकि 39 साल के हैं तो 1318 रुपये मंथली अंशदान.