scorecardresearch

लॉकडाउन में ATM कार्ड हो गया एक्सपायर, ऐसे निकालें कैश; SBI, HDFC समेत ये 4 बैंक दे रहे सुविधा

लॉकडाउन में कई लोग अपने गांव व शहर से दूर अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में अगर ATM/डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाए और डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता हो तो?

लॉकडाउन में कई लोग अपने गांव व शहर से दूर अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे में अगर ATM/डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाए और डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता हो तो?

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
ATM card expired during corona lockdown, don't worry, you can withdraw cash without card also, How to withdraw cash without debit card from ATM, SBI yono, HDFC bank, ICICI bank, Axis bank

In December last year, the regulator said 2,77,544 investors having a claim amount up to Rs 5,000 have been paid under the second refund process. 

ATM card expired during corona lockdown, don't worry, you can withdraw cash without card also, How to withdraw cash without debit card from ATM, SBI yono, HDFC bank, ICICI bank, Axis bank Image: PTI

Corona Lockdown: भारत में देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में ATM से कैश निकासी लॉकडाउन के दायरे में नहीं है. सभी बैंकों के एटीएम पूरी तरह ऑपरेशनल हैं. लॉकडाउन में कई लोग अपने गांव व शहर से दूर अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं. ऐसे हालात में अगर ATM/डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाए और डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकता हो तो? ऐसे में व्यक्ति कैसे कैश निकासी करे?

Advertisment

देश के 4 बैंक इसका भी हल उपलब्ध करा रहे हैं और वह है बिना कार्ड कैश निकासी. हालांकि इन चारों बैंकों में कार्डलेस कैश विदड्रॉअल के लिए प्रॉसेस और शर्त अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वे 4 बैंक और कैसे बिना कार्ड कैश निकासी की जा सकती है...

SBI (State Bank of India)

SBI की इस नई सुविधा का नाम YONO Cash है. इसके लिए बैंक का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. SBI के ग्राहक देशभर में स्थित SBI के किसी भी एटीएम से योनो कैश की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं.

  • योनो ऐप डाउनलोड करें.
  • ऐप पर कैश निकालने के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऐप में कैश ट्रांजैक्शन के लिए 6 डिजिट का पिन सेट करें.
  • ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल पर SMS से 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर आएगा.
  • इसके बाद SBI के ATM से 30 मिनट के अंदर कैश निकालना होगा.
  • ATM पर YONO कैश का ऑप्शन चुनें.
  • ATM में 6 डिजिट का पिन और 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर डालें.
  • रेफरेंस नंबर डालते ही ATM से कैश निकाल पाएंगे.

ICICI बैंक

ICICI बैंक की कार्डलेस विदड्रॉअल सर्विस SBI की सर्विस से अलग है. इसमें ICICI बैंक का खाताधारक किसी ऐसे व्यक्ति को कैश ट्रान्सफर कर सकता है, जिसका कोई बैंक खाता नहीं है या फिर ICICI बैंक के साथ खाता न हो. फिर वह व्यक्ति ICICI बैंक के ATM में जाकर बिना किसी डेबिट कार्ड कैश निकाल सकता है. यह सर्विस 24x7 यानी बैंक हॉलिडे वाले दिन भी उपलब्ध है.

इसके लिए पहले ICICI बैंक के खाताधारक को जिस व्यक्ति को कैश भेजना है, उसे अपने  नेटबैंकिंग पोर्टल पर बेनिफिशयरी की तरह एड करना होगा. इसके बाद कुछ आसान से स्टेप्स को पूरा करने पर बेनिफिशयरी बिना कार्ड के ICICI बैंक के ATM से कैश निकाल सकता है.

  • ICICI की नेट बैंकिंग के लिए लॉगइन करने के बाद सेविंग अकाउंट में जाएं और उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल के जरिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.
  • इसके बाद ‘फंड ट्रांसफर’ ऑप्शन को क्लिक करें और कार्डलेस कैश विदड्रॉल ऑप्शन के तहत बेनिफिशियरी का नाम सिलेक्ट करके ट्रांसफर की जाने वाली राशि डालें.
  • राशि भेजने के लिए आपके मोबाइल पर ICICI बैंक की तरफ से SMS के जरिये चार अंकों का एक यूनीक कोड आएगा और इसी समय बेनिफिशियरी को भी उसके मोबाइल पर छह डिजिट का एक यूनीक कोड मिलेगा.
  • आपको चार डिजिट का यह कोड बेनिफिशयरी को बताना होगा.
  • इसके बाद, बेनिफिशियरी को ICICI बैंक के एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, चार और छह अंकों का वेरिफिकेशन कोड और कुल राशि डालनी होगी.

आप एक बार में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ 10 हजार रुपये, एक दिन में 20,000 रुपये और एक महीने में 25,000 रुपये ही ट्रांसफर कर सकता है. पैसे भेजने पर हर बार 25 रुपये का चार्ज अकाउंट से कटता है, जिसमें टैक्स भी शामिल है. कार्डलेस कैश विदड्रॉल के दौरान पासकोड या अन्य जानकारी गलत डालने पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल ट्रांजैक्शन ब्लॉक हो जाएगा और राशि सेंडर के अकाउंट में लौट जाएगी. ट्रांजैक्शन और SMS कोड अगले दिन की आधी रात तक के लिए वैध रहेगा.

SBI Vs HDFC bank Vs Post Office: घटती जमा दरों में FD पर कहां ज्यादा फायदा, जानें 1-5 साल तक के निवेश पर नफा-नुकसान

HDFC बैंक

HDFC बैंक की कार्डलेस विदड्रॉअल सर्विस भी ICICI बैंक के जैसी है. इस सर्विस से HDFC बैंक खाताधारक किसी को भी पैस भेज सकते हैं और वो व्यक्ति कुछ आसान तरीकों से HDFC Bank के ATM से कैश निकाल सकता है.

  • इसके लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं यानि बेनिफिशियरी को HDFC Bank की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा.
  • बेनिफिशियरी को जोड़ने को लिए HDFC बैंक नेटबैंकिंग के फंड ट्रांसफर पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘ Add a Beneficiary’ पर क्लिक करें और बेनिफिशियरी का नाम और अन्य डिटेल्स भरकर ‘Continue’ पर क्लिक करें.
  • जानकारी दोबारा चेक करें और ‘Confirm’पर क्लिक करें.
  • अब बैंक के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे एंटर करें.
  • इस प्रोसेस के 30 मिनट के बाद ही बेनिफिशियरी एक्टिव हो पाएगा.
  • ऑथेंटिकेशन होने के बाद बेनिफिशियरी को SMS के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.
  • बेनेफिशयरी को HDFC Bank के एटीएम में ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना होगा.
  • इसके बाद बेनिफिशियरी को ओटीपी, मोबाइल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद बेनिफिशियरी आसानी से बिना कार्ड के कैश निकाल पाएगा.
  • 24 घंटे के समय में अधिकतम 7 लाभार्थियों को जोड़ा या हटाया जा सकता है.

यह सर्विस भी 277 उपलब्ध है. कार्डलेस विदड्रॉअल की एक रिक्वेस्ट के लिए चार्ज 25 रुपये+ टैक्स है. इस सर्विस के लिए मिनिमम 100 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन से लेकर 10000 रुपये प्रतिदिन या 25000 रुपये प्रतिमाह की लिमिट है. एक सक्सेसफुल कार्डलेस कैश विदड्रॉअल रिक्वेस्ट 24 घटें तक वैध रहेगी.

Axis Bank

एक्सिस बैंक कार्डलेस कैश विदड्रॉअल के लिए इंस्टा मनी ट्रांसफर (IMT) सुविधा उपलब्ध कराता है. यह एक इंटरनेट बैंकिंग सेवा है, जिसके जरिए एक्सिस बैंक के ग्राहक बेनिफिशियरी को पैसे भेजे जा सकते हैं और फिर वह बेनिफिशयरी बिना किसी कार्ड के एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकता है.

  • एक्सिस बैंक से पैसे भेजने के लिए एक्सिस बैंक की नेटबैंकिंग में लॉगइन करें.
  • इसके बाद बेनिफिशियरी का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस डालकर उसे रजिस्टर करें.
  • अब जो राशि आपको दूसरे व्यक्ति को भेजनी है, दर्ज करें. एक सेंडर कोड और प्रोसेस इनिशिएट करें.
  • IMT शुरू होने पर बेनिफिशियरी को sms के जरिए एक IMT अमाउंट, SMS कोड, IMT आईडी और IMT एक्सपायरी डेट मिलेगी.
  • Axis Bank ATM में बेनिफिशियरी को IMT ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद ‘विद्ड्रॉ IMT’ को क्लिक कर और डिटेल्स को दर्ज करना होगा, जो उसे SMS के जरिये मोबाइल पर मिली हैं.
  • सेंडर्स कोड, SMS कोड और IMT अमाउंट जैसी जानकारी के मैच करने बाद ATM से कैश निकल आएगा.

इसकी लिमिट प्रति ट्रांजेक्शन 10 हजार और प्रतिमाह 25 हजार रुपये है. चार्ज 25 रुपये है. Axis Bank ने इस सर्विस के तहत कुछ बैंकों को पार्टनर बनाया है. इन बैंकों से या इन बैंकों को भी IMT ट्रांजेक्शन हो सकता है. ये बैंक Bank of India, Punjab National Bank, Kotak Mahindra Bank और Laxmi Vilas Bank हैं.

Credit Card पेमेंट पर मोरेटोरियम चुनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बाद में होगी परेशानी

Axis Bank Sbi Debit Card Icici Bank Hdfc Bank