/financial-express-hindi/media/post_banners/Fcl6Pvtvz4mqIjWYe2uj.jpg)
AU SFB Offer: इस फेस्टिव सीजन में कई बड़े और छोटे बैंकों ने त्योहारी ऑफर की बारिश कर दी है. (pixabay)
AU Small Finance Bank: इस फेस्टिव सीजन में कई बड़े और छोटे बैंकों ने त्योहारी ऑफर की बारिश कर दी है. जिसमें खरीदारी पर कई तरह के ऑफर, बंपर डिस्काउंट से लेकर कैश बैंक या गिफ्ट कार्ड दिए जा रहे हैं. वहीं इस फेस्टिव सीजन में कार लोन लेने पर भी बेनेफिट मिल रहा है तो MSMEs और छोटे व्यवसायों के लिए भी कई तरह की छूट है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर भी बड़ी छूट दे रहे हैं. जानते हैं कि आप किस बैंक के जरिए कहां और कितना बेनेफिट उठा सकते हैं. अब एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB), ने 'हार्ट टू कार्ट' शॉपिंग फेस्टिवल अभियान के तहत एयू क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर त्योहारी ऑफर का ऐलान किया है.
AU SFB: 'हार्ट टू कार्ट' शॉपिंग फेस्टिवल
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से यह फेस्टिव ऑफर 15 अक्टूबर, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक चलेगा. इस ऑफर के तहत कई लीडिंग ई रिटेलर्स प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, घरेलू उपकरण, फूड और ग्रॉसरी, मनोरंजन, यात्रा, स्वास्थ्य, यूटिलिटी, फर्नीचर और मर्चेंट ईएमआई पर शानदार ऑफर और छूट का लाभ उठाया जा सकता है.
Gilt Funds: गिल्ट फंड एफडी जैसा विकल्प लेकिन रिटर्न ज्यादा, निवेश के लिए क्यों बढ़ रहा है आकर्षण
लकी विजेताओं को ईनाम
एयू एसएफबी के 'हार्ट टू कार्ट' शॉपिंग फेस्टिवल की खासियत यह है कि यह सभी प्रमुख ई-रिटेलर प्लेटफार्म के शॉपिंग फेस्टिवल में ऑफर दे रहा है. ग्राहक रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, टाटा क्लिक (Tata CLiQ), विजय सेल्स, गोस्टोर डॉट कॉम जैसे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड; यात्रा, क्लियरट्रिप, ईजमायट्रिप जैसे ट्रैवल पोर्टल; बिगबास्केट, ब्लिंकिट, जियो मार्ट, इंस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेल विक्रेता; जोमैटो, स्विगी, डोमिनोज जैसे फूड डिलीवरी ऐप; और कुछ अन्य नाम जैसे BookMyShow, PharmEasy पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 1115 लकी विजेताओं को प्रीमियम स्मार्ट फोन और अमेजॉन वाउचर जैसे पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान ऑफर
भारत में चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान, एयू एसएफबी ने जोमैटो मैच डे स्पेशल ऑफर के साथ फूड ऑर्डर और डाइनिंग कैटेगरी पर ऑफर बढ़ाया है. ग्राहक इन सभी रोमांचक मैचों को देखने के साथ-साथ ऑनलाइन ऑर्डर पर 20 फीसदी (200 रुपये तक) की छूट और डाइनिंग पर 20 फीसदी (1000 रुपये तक) की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
नवरात्रि और दशहरा: 9 दिनों का खास ऑफर
- स्विगी ऑर्डर और स्विगी इंस्टामार्ट पर 200 रुपये की छूट
- Tata CLiQ पर 20% डिस्काउंट (1,000 रुपये तक)
- ब्लिंकिट पर 20% डिस्काउंट (200 रुपये तक)
- जोमैटो के ऑनलाइन ऑर्डर और डाइनिंग पर 20% की छूट
- BookMyShow पर बॉय वन गेट वन ऑफर (250 रुपये तक)
- यात्रा और इक्सिगो के साथ घरेलू उड़ानों पर 15% छूट (3,000 रुपये तक) और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 10,000 रुपये तक की छूट
- Gostor.com पर 10% डिस्काउंट (2,000 रुपये तक)
ज्वैलरी खरीदने पर कैश बैक
धनतेरस के लिए, एयू क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आभूषणों की खरीदारी पर 5% कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है.
लोन लेने पर खास छूट
एयू एसएफबी रिटेल ग्राहकों के लिए होम लोन, ट्रेड फॉरेक्स, गोल्ड लोन और लॉकर पर विशेष फेस्टिव ऑफर भी दे रहा है. होम लोन ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर 0.25 फीसदी की छूट का लाभ उठा सकते हैं. गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए 3 लाख रुपये तक के लोन पर प्रोसेसिंग फीसदी शून्य हो सकता है. लॉकर के कस्टमर्स लॉकर के सालाना किराये पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट पा सकते हैं.