/financial-express-hindi/media/post_banners/uA0DmBLCtGFOjg79Cb4Z.jpg)
क्या आपको पता है, कार की असल कीमत लोन चुकाने के बाद कितनी पड़ती है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mvnj2PHX6Je8mkFZepep.jpg)
Auto Loan: कार और घर हर आदमी का एक सपना होता है. आज के दौर में बिना बैंक लोन के इस सपने को पूरा करना, खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए मुमकिन नहीं है. दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में अक्सर लोग 10 लाख रुपये तक की कार खरीदने को तरजीह देते हैं. आमतौर पर ऑटो लोन (Auto Loan) चुकाने की अवधि खरीददार 5 साल यानी 60 महीने ही रखता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं आप इन 5 साल में लोन की कीमत से कितना ज्यादा ब्याज चुकाते हैं. क्या आपको पता है, कार की असल कीमत लोन चुकाने के बाद कितनी पड़ती है. हमने यहां 5 साल के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर कैलकुलेशन के आधार पर जानकारी दी है. ऑटो लोन के लिए इंटरेस्ट रेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लिया गया है.
Auto Loan
लोन | इंटरेस्ट रेट | टेन्योर | EMI | टोटल इंटरेस्ट |
10 लाख | 9.40% | 60 माह | 20953.03 | 257181.8 |
कुल पेमेंट: 10,00,000 + 257181.80 = 12,57,181.80 रुपये
इस तरह, 10 लाख रुपये की कार की वास्तविक कीमत 12,57,182 रुपये पड़ती है. बैंक को ब्याज के तौर पर आपको 2,57,182 रुपये अदा करने पड़ते हैं.
(ऑटो लोन की गणना SBI की ऑटो लोन की मौजूदा ब्याज दरों के आधार पर की गई है. ब्याज दरों में आगे बदलाव मुमकिन हैं.)
Home Loan
इसी तरह, होम लोन (Home Loan) पर भी ब्याज की रकम का निकाल सकते हैं. दिल्ली, मुंबई या अन्य मेट्रो शहरों में आमतौर पर एक फ्लैट खरीदने के लिए 20 से 25 लाख तक लोन लेना पड़ता है. हमने यहां 20 साल के लिए 25 लाख के लोन पर कैलकुलेशन के आधार पर जानकारी दी है. होम लोन के लिए इंटरेस्ट रेट एसबीआई से लिया गया है. आइए जानते हैं घर की सही कीमत लोन चुकाने के बाद आपको क्या पड़ती है.
लोन | इंटरेस्ट रेट | टेन्योर | EMI | टोटल इंटरेस्ट |
25 लाख | 8.60% | 20 साल | 21854 | 27,44,977 |
कुल पेमेंट: 25,00,000 + 27,44,977 = 52,44,977 रुपये
इस तरह, 25 लाख रुपये के होम लोन पर आपको कुल पेमेंट 52,44,877 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. इस लिहाज से होम लोन लेने पर आपको उसकी वैल्यू से अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है. जैसेकि 25 लाख के होम लोन पर 27,44,977 रुपये ब्याज देने पड़ेंगे.
(होम लोन की गणना एसबीआई की होम लोन की मौजूदा ब्याज दरों के आधार पर की गई है. ब्याज दरों में आगे बदलाव मुमकिन हैं.)
नोट: Auto Loan और Home Loan के संबंध में ईएमआई कैलकुलेशन और असल कीमत अपने के लोन की रकम, रिपेमेंट अवधि और ब्याज दर में बदलाव के साथ बदल जाएगा.