scorecardresearch

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया नया प्लान, मौत के साथ दुर्घटना की स्थिति में भी मिलेगा कवर

इस प्लान का नाम अवीवा न्यू वैल्थ बिल्डर (ANWB) है.

इस प्लान का नाम अवीवा न्यू वैल्थ बिल्डर (ANWB) है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
aviva life insurance launches savings life insurance plan provide cover on death and accidents

इस प्लान का नाम अवीवा न्यू वैल्थ बिल्डर (ANWB) है.

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने गुरुवार को एक व्यक्तिगत नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लॉन्च का एलान किया है. इस प्लान का नाम अवीवा न्यू वैल्थ बिल्डर (ANWB) है. कंपनी ने बयान में बताया कि यह प्लान सुरक्षा और निवेश के दोहरे फायदे देता है और गारंटीड प्लान के तौर पर अतिरिक्त फायदे देता है. कंपनी के मुताबिक, यह प्लान आज के ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक है. उन्हें अपनी सुविधा के हिसाब से प्रीमियम भुगतान अवधियों के ज्यादा विकल्प, प्रवेश के लिए ज्यादा आयु और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

60 साल तक की प्रवेश आयु

कंपनी ने बताया कि गारंटीड रिटर्न के सुरक्षित कवच में ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए अवीव न्यू वैल्थ बिल्डर की प्रवेश की आयु बढ़ाकर 60 साल कर दी है. यह उत्पाद ग्राहकों को अपना फाईनेंशियल पोर्टफोलियो संतुलित रखने में मदद करता है, क्योंकि मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि की गारंटी मिलती है. इसका दूसरा फायदा यह भी है कि नियमित पे पॉलिसी के लिए मैच्योरिटी पर मिली हुई राशि टैक्स-फ्री होती है.

Advertisment

1 साल की करानी है एफडी: SBI, PNB, HDFC बैंक समेत यहां मिल रहा 7% तक ब्याज

मुख्य बेनेफिट्स

अवीवा न्यू वैल्थ बिल्डर की मुख्य विशेषताएं ये हैंः

  • रेगुलर-विकल्प के लिए सालाना प्रीमियम का 11 गुना और सिंगल पे विकल्प के लिए 1.25 गुना डेथ कवर.
  • यह प्लान ऐड ऑन एक्सीडेंटल बेनेफिट कवर द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा का विकल्प देता है, ताकि दुर्घटना की स्थिति में परिवार को अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा मिल सके.
  • अवीवा का नया वैल्थ बिल्डर 12, 14 और 20 सालों की निवेश अवधि के साथ जीवन में विविध अवसरों पर उद्देश्यों को पूरा करने का मौका भी देता है.
  • इसके साथ अवीवा ग्राहकों को गारंटीड प्लान द्वारा अपना भविष्य सुरक्षित करने में मदद करता है क्योंकि यह 20 सालों की पॉलिसी की अवधि के लिए मैच्योरिटी तक सर्वाईवल होने पर पूरी अवधि में अदा किए गए प्रीमियम की दोगुनी से भी ज्यादा राशि देता है.
Insurance Sector