/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/gAipTfjydsFgX5zv4WKC.jpg)
Axis Bank Q4 Result: एक्सिस बैंक ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. (File Photo : Reuters)
Axis Bank Q4FY25 Results: प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक, एक्सिस बैंक ने मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट मामूली गिरावट के साथ 7,117.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,129.67 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 6% की सालाना बढ़त दर्ज की गई और यह 13,811 करोड़ रुपये पहुंच गई. बैंक ने प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर बढ़ा
हालांकि सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट थोड़ा कम हुआ, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. Q4FY25 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10,752 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछली तिमाही की तुलना में 2% अधिक है. बैंक के प्रबंध निदेशक और CEO अमिताभ चौधरी ने कहा, “बैंक ने FY25 के दौरान अनिश्चित मैक्रो परिस्थितियों और टाइट लिक्विडिटी के बीच ग्रोथ के मुकाबले मुनाफे को प्राथमिकता दी, लेकिन साथ ही फ्रेंचाइज़ को अधिक टिकाऊ बनाने में भी निवेश जारी रखा. FY26 में हम ऑपरेटिंग माहौल में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी, दोनों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.”
NII और मार्जिन में सुधार
Q4FY25 में एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 13,811 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6% ज्यादा है. वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.97% रहा, जो पिछली तिमाही से 4 बेसिस पॉइंट बेहतर है. पूरे FY25 में बैंक की NII 9% की ग्रोथ के साथ 54,348 करोड़ रुपये रही.
डिपॉजिट और एडवांस में बढ़त
बैंक की बैलेंस शीट सालाना 9% बढ़कर 16.09 लाख करोड़ रुपये हो गई. कुल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10% और तिमाही आधार पर 7% की ग्रोथ दर्ज की गई. टर्म डिपॉजिट में 14% की सालाना बढ़त देखी गई, जबकि करेंट अकाउंट डिपॉजिट 6% और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 3% बढ़े. बैंक के कुल एडवांसेज सालाना 8% और तिमाही आधार पर 3% बढ़कर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गए. रिटेल लोन, SME लोन और कॉर्पोरेट लोन, सभी सेगमेंट्स में पॉजिटिव ग्रोथ रही.
एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक की ग्रॉस NPA अनुपात 1.28% रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 1.43% से बेहतर है. नेट NPA भी हल्का बढ़कर 0.33% रहा, जो Q4FY24 में 0.31% था. बैंक की प्रोविजन कवरेज रेशियो 75% पर बनी रही, जो स्थिर एसेट क्वालिटी को दर्शाती है.
शेयरहोल्डर्स को 1 रुपये डिविडेंड
एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद दिया जाएगा.
तिमाही नतीजों की कुछ और खास बातें
एक्सिस बैंक की कुल आय Q4FY25 में 38,022 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 35,990 करोड़ रुपये थी.
गैर-ब्याज आय (Fee + Trading + Miscellaneous) 6,780 करोड़ रुपये रही, जिसमें रिटेल फीस का योगदान 75% रहा.
FY25 में बैंक का कुल नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 26,373 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 24,861 करोड़ रुपये था.