/financial-express-hindi/media/post_banners/3hCjYvlkXuZuqnoy1Q7D.jpg)
एक्सिस बैंक ने एफडी पर दिए जा रहे ब्याज दरों में बदलाव किया है
एक्सिस बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने यह बढ़ोतरी अपने एफडी प्लस (Fixed Deposit Plus) खातों के लिए की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें सोमवार, 26 सितंबर 2022 से लागू कर दी गई हैं. एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक अलग-अलग अवधि के एफडी प्लस डिपॉजिट पर 3.75 % से 6.90% तक ब्याज दिया जा रहा है. बैंक के एफडी प्लस खातों में कम से कम 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक रकम जमा की जा सकती है. 2 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक की एफडी पर दे रहा है. 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के एफडी पर 4.65% से 6.90% तक ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एफडी प्लस के तहत फंड रखने वाले ग्राहकों को मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की छूट नहीं है.
Short Term Investment Strategy: इन 4 शेयरों ने दिखाया ब्रेकआउट, 30 दिन में दे सकते हैं 14% तक रिटर्न
डोमेस्टिक एफडी ब्याज दर
एक्सिस बैंक अपने डोमेस्टिक ग्राहकों को 30 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3.75 % ब्याज दे रहा है. बैंक द्वारा 61 दिन से अधिक और तीन महीने तक की मैच्येरिटी वाले एफडी पर भी 3.75 % ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर बैंक के 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के एफडी पर लागू है. ज्यादा रिटर्न का लाभ लेने के लिए ग्राहक बैंक के लंबी अवधि वाले एफडी में निवेश कर सकते हैं. 6.90% ब्याज के लिए ग्राहक 1 साल 5 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी में निवेश कर सकते हैं. 50 करोड़ रुपये से अधिक के एफडी पर बैंक 4.65% ब्याज की पेशकश कर रहा है. इसके लिए ग्राहकों को 30 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी में निवेश करना होगा. 46 दिन से 60 दिन मैच्योरिटी वाले एफडी पर बैंक द्वारा 5.00% ब्याज दिया जा रहा है. 61 दिन से अधिक और 3 महीने तक के मैच्योरिटी वाले एफडी पर 5.75% ब्याज मिल रहा है.
Apple जल्द लाएगी मेड इन इंडिया iPhone 14, दुनिया भर में होगा एक्सपोर्ट
NRI एफडी ब्याज दर
बैंक ने नॉन रेसिडेंट एक्सटर्नल (NRE) डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बदलाव किया है. बैंक द्वारा लागू की गई नई ब्याज दरों का लाभ एनआरआई (NRI) उठा सकते हैं. बैंक अपने NRI ग्राहकों को एफडी पर 6.9% ब्याज दे रहा है. यह दर 1 साल से 10 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाले एफडी पर लागू है. इस एफडी में न्यूनतम 2 करोड़ का निवेश किया जा सकता है.