scorecardresearch

New NFO: 4 फरवरी को खुल रहा है निवेश का नया विकल्प, सिर्फ 5000 रुपये लगाकर कर सकते हैं अच्छी कमाई

New NFO: देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ (फंड ऑफ फंड) लॉन्च किया है.

New NFO: देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार एक्सिस म्यूचुअल फंड ने एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ (फंड ऑफ फंड) लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Axis Mutual Fund launches Axis Equity ETFs FoF check here full details

Axis Equity ETFs FoF एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो सब्सक्रिप्शन के लिए कल (4 फरवरी) खुलेगा.

New NFO: देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ (फंड ऑफ फंड) लॉन्च किया है. Axis Equity ETFs FoF एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो सब्सक्रिप्शन के लिए कल (4 फरवरी) खुलेगा. इस एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) के तहत निवेशकों के पैसों से घरेलू इक्विटी ईटीएफ की यूनिट खरीदे जाएंगे. यह फंड निफ्टी 500 टीआरआई बेंचमार्क को ट्रैक करेगा.

टैक्स से 14% अधिक रेवेन्यू हो सकता है हासिल, क्रिप्टो के लिए रेवेन्यू सेक्रेटरी ने दी यह सलाह

Axis Equity ETFs FoF से जुड़ी डिटेल्स

Advertisment
  • यह एक ओपन एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जिसका पैसा मुख्य रूप से घरेलू इक्विटी ईटीएफ की यूनिटों में किया जाएगा.
  • इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई है.
  • इस फंड के फंड मैनेजर श्रेयांश देवलकर हैं.
  • यह एनएफओ 4 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा.
  • इस एनएफओ के तहत कम से कम 5 हजार रुपये और फिर इसके बाद एक रुपये के गुणक में निवेशक पैसे लगा सकते हैं.
  • इस फंड में पैसे लगाने के बाद 15 दिन के भीतर निकासी करते हैं तो 1 फीसदी का एग्जिट लोड चुकाना होगा. 15 दिन के बाद निकासी पर कोई लोड नहीं चुकाना होगा.

निवेशकों को सेक्टर डाइवर्सिफिकेशन का फायदा

बाजार में किसी भी समय पर विभिन्न सेक्टर और मार्केट सेग्मेंट अलग-अलग तरीके से परफॉर्म करते हैं. ऐसे में एक्सिस इक्विटी ईटीएफ एफओएफ में पैसे लगाने का एक फायदा ये है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह विभिन्न सेक्टर्स की तेजी का फायदा का निवेशकों को दे सके. इस फंड का पैसा कई सेक्टर के इक्विटी ईटीएफ में लगाया जाता है जिससे निवेशकों को रिस्क डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है. निवेशक इसमें एसआईपी, एसटीपी और एकमुश्त निवेश जैसे विकल्पों के जरिए पैसे लगा सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. ऐसे में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें.)

Mutual Fund 2 Mutual Fund Mutual Fund Investment