/financial-express-hindi/media/post_banners/juxuN5d5gfeVw65pu3jD.webp)
भारत की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने Axis NASDAQ 100 फंड ऑफ फंड लॉन्च किया है.
Axis NASDAQ 100 Fund of Fund: भारत की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने Axis NASDAQ 100 फंड ऑफ फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है और इसके तहत नैस्डैक 100 TRI पर फोकस्ड ETF के यूनिट्स में निवेश किया जाएगा. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अक्टूबर को खुलेगा. इसमें आप 21 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं. इस फंड के तहत ETF में निवेश का मकसद नैस्डैक 100 TRI के प्रदर्शन को ट्रैक करना होगा. इस फंड में निवेश के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 500 रुपये प्रति एप्लिकेशन है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
एक्सिस NASDAQ 100 फंड ऑफ फंड की खास बातें
- फंड के तहत कुछ ओवरसीज NASDAQ-100 ETF में निवेश किया जाएगा जो NASDAQ 100 इंडेक्स पर नज़र रखता है. जैसे कि Xtrackers NASDAQ 100 UCITS ETF, iShares NASDAQ 100 UCITS ETF, Invesco EQQQ NASDAQ-100 UCITS ETF.
- इन ETF ने तुलनात्मक रूप से लोवर ट्रैकिंग एरर के साथ ऐतिहासिक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे फंड को फायदा हुआ है.
- कुछ सबसे बड़ी नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों तक एक्सेस
- टॉप वैश्विक एक्सपर्ट्स का लाभ उठाने का मौका
- बेहतर एग्जीक्यूशन कैपिबिलिटी
कंपनी का बयान
एक्सिस AMC के एमडी और सीईओ चंद्रेश निगम ने कहा, “जैसे-जैसे निवेशक परिपक्व हो रहे हैं और अपनी वेल्थ क्रिएशन जर्नी में रुचि ले रहे हैं, एसेट एलोकेशन को लेकर उनमें जागरूकता बढ़ रही है. वैश्विक सीमाएं धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड के साथ, हम निवेशकों को ग्लोबल एक्सपोजर हासिल करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं." NASDAQ 100 इंडेक्स में बाजार पूंजीकरण के आधार पर NASDAQ शेयर बाजार की 100 सबसे बड़ी नॉन-फाइनेंशियल कंपनियां शामिल हैं. इसमें ग्लोबल ग्रोथ और इनोवेशन है. वर्तमान NASDAQ 100 इंडेक्स एक टेक-हैवी इंडेक्स है और इसमें हेल्थ केयर, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर जैसे नए इकोनॉमी सेक्टर्स का एक्सपोजर है. यह मुख्य रूप से दुनिया भर में कुछ सबसे इनोवेटिव और तेजी से विस्तार करने वाली नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों के नेतृत्व में है जो विभिन्न देशों से अपने राजस्व का बड़ा हिस्सा जनरेट करती हैं.