scorecardresearch

New NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया क्रिसिल एसडीएल 2027 डेट इंडेक्स फंड, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत

New NFO: यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 7 फरवरी को खुल गया है और यह 21 फरवरी को बंद हो जाएगा.

New NFO: यह न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 7 फरवरी को खुल गया है और यह 21 फरवरी को बंद हो जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Axis Mutual Fund launches Crisil SDL 2027 Debt Index Fund

आपके लिए निवेश का एक नया मौका खुलने जा रहा है.

New NFO: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिसके चलते इन्वेस्टर्स, निवेश को लेकर कंफ्यूज हैं. ऐसे में आपके लिए निवेश का एक नया मौका खुलने जा रहा है.देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) ने न्यू फंड ऑफर 'एक्सिस क्रिसिल एसडीएल 2027 डेट इंडेक्स फंड' लॉन्च किया है, जो कि 31 मई 2027 की बेंचमार्क मैच्योरिटी वाली टारगेट मैच्योरिटी स्कीम है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये और फिर इसके बाद एक रुपये के गुणक में पैसे लगा सकते हैं.

Adani Wilmar IPO: बाजार की भारी उठापठक में लिस्टिंग पर नजर, क्या निवेशकों को मिलेगा मुनाफा या होगा बड़ा नुकसान

Advertisment

न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 7 फरवरी को खुल गया है और यह 21 फरवरी को बंद हो जाएगा. नई स्कीम क्रिसिल आईबीएक्स एसडीएल इंडेक्स - मई 2027 को ट्रैक करेगी और पोर्टफोलियो को मुख्य रूप से एसेट मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार 1 दिसंबर 2026 और 31 मई 2027 के बीच मैच्योर होने वाले स्टेट डेवलपमेंट लोन्स (एसडीएल) के पोर्टफोलियो में निवेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इंडेक्स को क्रिसिल इंडेक्स लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जाएगा.

Manyavar IPO: वेदांत फैशन को निवेशक नहीं दे रहे हैं ‘भाव’, अबतक सिर्फ 16% सब्सक्राइब हुआ इश्यू

फंड हाउस के अनुसार, एक्सिस क्रिसिल एसडीएल 2027 डेट इंडेक्स फंड का टारगेट मैच्योरिटी स्ट्रक्चर, बेहतर आवंटन, हाई क्वालिटी वाले पेसिव पोर्टफोलियो और एफिशिएंट टैक्सेशन में मदद करता है. फंड हाउस का कहना है, "यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबे समय के लिए निवेश की तलाश में हैं. यह स्कीम निवेशकों को मार्केट-लिंक्ड रिटर्न प्रदान करेगी.” क्रिसिल आईबीएक्स एसडीएल इंडेक्स को हर तिमाही में री-बैलेंस किया जाएगा. इस स्कीम पर कोई एग्जिट लोड नहीं चुकाना होगा और इसका प्रबंधन हार्दिक शाह और कौस्तुभ सुले द्वारा किया जाएगा.

एसडीएल राज्य सरकार का कर्ज है जो बजटीय खर्चों को पूरा करने और विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए जारी किया जाता है. इस ट्रेडिंग को आरबीआई मैनेज करता है. लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ, चंद्रेश निगम ने कहा, "एक्सिस क्रिसिल एसडीएल 2027 डेट इंडेक्स फंड की लॉन्चिंग पेसिव इन्वेस्टमेंट सेगमेंट को निवेशकों के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव में बनाने की दिशा में एक और कदम है."

New Fund Offer Nfo Mutual Fund Investment Mutual Fund 2 Mutual Fund