scorecardresearch

आयुष्मान भारत: अबतक 99.78 लाख ने कराया इलाज; आप दायरे में हैं या नहीं, ऐसे देखें स्टेटस

कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सरकार आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ा रही है.

कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सरकार आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ा रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, how to check your status, know everything about Ayushman Bharat, Am I Eligible in Ayushman Bharat, आयुष्‍मान भारत, free treatment scheme for poor, COVID-19 treatment free

कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सरकार आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ा रही है.

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, how to check your status, know everything about Ayushman Bharat, Am I Eligible in Ayushman Bharat, आयुष्‍मान भारत, free treatment scheme for poor, COVID-19 treatment free कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सरकार आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या बढ़ा रही है.

कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सरकार अपनी खास योजना आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. इस योजना के तहत प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. सरकारी वेबसाइट के अनुसार आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अबतक कुल 21,494 अस्पताल दायरे में आ चुके हैं. 13 मई के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक अबतक इस योजना के जरिए 99.78 लाख लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत करीब 50 करोड़ लोगों को लाभ देना है. अगर आप भी यह देखना चाहते हैं कि इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं, तो इसे बेहद आसानी से पता कर सकते हैं.

Advertisment

लाभार्थियों को ई-कार्ड

इस स्‍कीम के तहत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है. इसका इस्‍तेमाल करके कैशलेस सेवाएं प्राप्‍त की जा सकती हैं. अबतक कुल 12,46,09,485 ई-कार्ड दिए जा चुके हैं. इसके लिए देशभर में सरकारी और प्राइवेट अस्‍पताल पंजीकृत किए गए हैं. कोरोना और दूसरी बीमारियों का इलाज कराने के लिए अस्पतालों की संख्या बढ़ाई गई है. सरकार आयुष्‍मान भारत योजना के तहत चिकित्‍सा सुविधाओं का दायरा बढ़ा रही है.

दायरे में सभी लोग नहीं

इस पॉलिसी के दायरे में सभी लोग नहीं आते हैं. सरकार ने इसके लिए नियम और शर्तें तय की हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए सोशियो-इकनॉमिक कास्‍ट सेंसस 2011 (एसईसीसी 2011) के मापदंडों के आधार पर इसमें घरों को शामिल किया गया है. पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 के इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलती है.

इस कवर में तीन दिनों का प्रीहॉस्पिटलाइजेशन यानी अस्‍पताल में भर्ती होने से पहले के तीन दिनों और छुट्टी होने के बाद के 15 दिनों का खर्च कवर होता है. स्‍कीम के तहत ऑपरेशन थियेटर सहित सभी खर्चों के साथ करीब 1400 प्रक्रियाएं कवर होती हैं.

कैसे देखें स्टेटस

  • इसके लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने पर उपर दाहिने ओर एक लिंक Am I Eligible दिया होगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. वहां अपने मोबाइन नंबर की जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपके मोबाइल में जो ओटीपी आए, उसे भरकर सबमिट करें.
  • इसके बाद अपना राज्य चुनें.
  • इसके बाद व​ह कटेगिरी चुनें, जिससे आप अपना स्टेटस देखना चाहते हैं. इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प होंगे.
  • इन पर किसी एक को चुनने पर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा कि आप इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं.