/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/02/P6G7JsyTXRbuHbnSkVU8.jpg)
Ayushman Bharat : आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण करना बहुत आसान है. यहां कुछ स्टेप हैं जिनका पालन करके आप 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं.
Ayushman Bharat Vay Vandana Card for senior citizens above 70 years: धनतेरस के अवसर पर देश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का विस्तार हुआ. योजना के विस्तार के साथ 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई. विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत अब देश में 70 साल और उससे ऊपर के सभी नागरिकों को, चाहे वो किसी भी इनकम ग्रुप से हो, उन सभी को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज फ्री में मिलेगा.
आयुष्मान भारत योजना के विस्तार को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड से आए लाभार्थी सीनियर सिटिजन्स को आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card) भी सौंपे थे. 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मिला आयुष्मान वय वंदना कार्ड क्या है आइए जानते हैं.
Also read : Credit Card: क्रेडिट कार्ड बिल भरने का क्या है सबसे अच्छा समय? यूजर को जानना है जरूरी
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए है और इसमें आय की कोई सीमा नहीं है, चाहे व्यक्ति गरीब हो, अमीर हो, मध्यम वर्ग का हो या उच्च वर्ग का. आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल और उससे ऊपर के हर सीनियर सिटिजन को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा. इन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा.
इस योजना का उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए आर्थिक चिंता न करनी पड़े. इस कार्ड के जरिए 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा.
आधार कार्ड के हिसाब से 70 साल की उम्र पूरी कर चुके हर वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के हकदार हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए आधार बेस्ड ई-केवाईसी जरूरी है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड ही एकमात्र डाक्युमेंट है. आयुष्मान भारत योजना के देश के हर इनकम ग्रुप के सभी लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाएगा. इसके लिए पात्र लोगों को पीएम जन आयोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप की मदद से अप्लाई करना होगा.
70 साल और उससे ऊपर के नागरिक नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं.
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर
आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&hl=en_IN&pli=1 के जरिए
नज़दीकी लिस्टेड हास्पिटल
और नज़दीकी CSC केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 14555 पर कॉल कर सकते हैं.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आयुष्मान ऐप पर ऐसे करें अप्लाई?
आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड के लिए पंजीकरण करना बहुत आसान है. यहां कुछ स्टेप हैं जिनका पालन करके आप 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं:
घर बैठे अपने आधार से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान ऐप की मदद लें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) की ओर से किए गए पोस्ट में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं.
1/3
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) October 30, 2024
👉 If you are an existing #PMJAY beneficiary of age 70 years & above, watch the tutorial below & follow the steps to create Ayushman #VayVandanaCard on Ayushman App.
▶️Save & Share the Tutorial Link:https://t.co/1WMYbI0qv7
📲Download Ayushman App:https://t.co/58prkFiWfMpic.twitter.com/03DLZEOsWd
आयुष्मान ऐप के जरिए घर बैठे अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के लिए देखें स्टेप
मोबाइल फोन में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके बतौर बेनिफिशियरी डाउनलोड करना होगा.
कैप्चा दर्ज करें, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ऑथेंटिकेशन का तरीका चुनें.
बेनिफिशियरी डिटेल भरें, आधार डिटेल दर्ज करें.
अगर बेनिफिशियरी नहीं मिला, तो ई-केवाईसी की प्रक्रिया का पालन करें.
घोषणा पत्र भरें, फोटो कैप्चर करें और अतिरिक्त विवरण भरें.