scorecardresearch

आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाना है आसान, बीमारी के समय फ्री हेल्थ कवरेज क्लेम करने का पूरा प्रासेस

Ayushman card: अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप आयुष्मान भारत योजना से जुड़े पैनल अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं. अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक की पूरी प्रक्रिया इस योजना के तहत कवर की जाती है.

Ayushman card: अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप आयुष्मान भारत योजना से जुड़े पैनल अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं. अस्पताल में भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज तक की पूरी प्रक्रिया इस योजना के तहत कवर की जाती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ayushman Bharat free health cover

आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर के पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में पात्र लाभार्थी बिना एक पैसा खर्च किए इलाज करवा सकते हैं. (X/@ChouhanShivraj)

मेडिकल खर्च महंगा होता जा रहा है, और आम लोगों के लिए अस्पताल का खर्च उठाना कई बार असंभव-सा हो जाता है. लेकिन केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat), जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है, ने देश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को इस चिंता से राहत दी है. इस योजना के तहत पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है. बावजूद इसके, आज भी बहुत से लाभार्थी इस योजना को कैसे क्लेम करें, इसको लेकर भ्रम में रहते हैं. कई बार तो आयुष्मान कार्ड होते हुए भी लोग अस्पताल नहीं जाते, जिससे वे अपने हक से वंचित रह जाते हैं.

अगर आप भी ऐसे ही किसी लाभार्थी को जानते हैं या खुद योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आयुष्मान भारत योजना को क्लेम करने की पूरी प्रक्रिया - जो आसान भी है और 100% कैशलेस भी.

Advertisment

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी हेल्थ स्कीम है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत देशभर के पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में पात्र लाभार्थी बिना एक पैसा खर्च किए इलाज करवा सकते हैं.

कब और कैसे क्लेम करें आयुष्मान भारत योजना?

यदि आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है, तो आप बीमार पड़ने की स्थिति में इस योजना का लाभ बहुत ही सरल प्रक्रिया के ज़रिए उठा सकते हैं. जानिए पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

अस्पताल पहुंचे (Hospital Visit)

सबसे पहले ऐसे अस्पताल में जाएं, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल हो. आप अपने जिले की लिस्ट PMJAY पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल करके भी जान सकते हैं.

जाएं TPA डेस्क या आयुष्मान हेल्प डेस्क पर

अस्पताल पहुंचते ही TPA डेस्क या आयुष्मान भारत हेल्प डेस्क पर जाएं. वहां पर बताएं कि आप आयुष्मान कार्ड के ज़रिए इलाज करवाना चाहते हैं.

पहचान और पात्रता सत्यापन

अब अपने साथ लाया गया आयुष्मान कार्ड या आधार कार्ड दिखाएं. अस्पताल का स्टाफ आपके डाटा को पोर्टल पर सत्यापित करेगा. अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो क्लेम प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज तक सब फ्री

एक बार पुष्टि हो जाने पर अस्पताल द्वारा मरीज को भर्ती कर लिया जाता है. इलाज की पूरी प्रक्रिया, जैसे कि मेडिकल जांच, दवाइयां, सर्जरी और अस्पताल में रहना - सब योजना के अंतर्गत कैशलेस होता है.

अस्पताल खुद करता है क्लेम प्रोसेस

मरीज को किसी फॉर्म भरने या पैसे देने की ज़रूरत नहीं होती. अस्पताल आपके इलाज का खर्च सीधे योजना के पोर्टल पर अपडेट करता है और सरकार से भुगतान प्राप्त करता है.

ध्यान रखने योग्य बातें

आयुष्मान कार्ड बनवा लेना ही काफी नहीं, यह सक्रिय (Active) होना चाहिए.

अस्पताल जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह PMJAY पैनल में लिस्टेड है.

आपातकालीन स्थिति में कार्ड की स्कैनिंग के बाद तुरंत भर्ती की सुविधा मिलती है.

आयुष्मान भारत योजना, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक जीवनरक्षक योजना है. लेकिन इसका लाभ तभी संभव है जब लोगों को इसकी सही जानकारी हो. यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो इलाज के समय किसी तरह की हिचकिचाहट या भ्रम में न रहें. पूरी प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और कैशलेस है. सरकार की इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाएं.

Ayushman Bharat