/financial-express-hindi/media/post_banners/epajU3wpMRCTT9kYtoHr.jpg)
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) ने आज एड-ऑन मोटर इंश्योरेंस कवर लॉन्च किया है.
Pay As You Consume Motor Insurance Add-on Cover: बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (Bajaj Allianz General Insurance) ने आज ऐड-ऑन मोटर इंश्योरेंस कवर लॉन्च किया है, जिसे 'पे ऐज यू कंज्यूम' (PAYC) नाम दिया गया है. कंपनी का दावा है कि वह IRDAI के सैंडबॉक्स रेगुलेशन के तहत 'पे ऐज यू कंज्यूम' लॉन्च करने वाली पहली इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के चलते उसने इसे मोटर इंश्योरेंस प्रोडक्ट के तहत एक पूर्ण कवर के रूप में लॉन्च किया है.
पे-एज़-यू-कंज्यूम ऐड-ऑन कवर को ग्राहक बेसिक OD प्लान के साथ पैकेज प्रोडक्ट, बंडल्ड और स्टैंडअलोन OD कवर के तहत चुन सकते हैं. कस्टमर अपने व्हीकल के इस्तेमाल के आधार पर कवरेज का चयन कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्राहक सेफ ड्राइविंग के लिए प्रीमियम में अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं.
इस ऐड-ऑन कवर में क्या है खास
ग्राहकों के ड्राइविंग बिहेवियर का विश्लेषण वाहन में इंस्टॉल टेलीमैटिक्स डिवाइस, उनके "CARINGLY YOURS" मोबाइल ऐप (कंपनी के ऐप) पर रिकॉर्ड किए गए ड्राइविंग मेट्रिक्स या डिवाइस के माध्यम से उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान तय किलोमीटर समाप्त हो जाते हैं, तो इस पर ग्राहकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. वे टॉप-अप योजना का उपयोग करके अपने प्लान में किलोमीटर जोड़ सकते हैं. अगर कोई ग्राहक अपने टॉप-अप प्लान में किलोमीटर जोड़ना भूल जाता है, तो कंपनी ने उनके लिए "GRACE KM" की एक सुविधा दी है. यह सुविधा पॉलिसी अवधि के दौरान तय किलोमीटर के समाप्त होने की स्थिति में दावे के समय प्रदान की जाती है.
व्हीकल के इस्तेमाल के आधार पर कर सकेंगे कवरेज का चयन
'पे एज़ यू कंज्यूम' कवर मुख्य रूप से ग्राहकों को अपना प्रीमियम चुनने और अपनी पॉलिसी बनाने का अधिकार देता है. कस्टमाइजेशन पर ध्यान देते हुए ग्राहक अपने वाहन की जरूरत और इस्तेमाल के आधार पर चुने गए प्लान के अनुसार अपने प्रीमियम का विकल्प चुन सकते हैं. यह प्रोडक्ट न केवल आपको अपना प्रीमियम तय करने देता है, बल्कि अपना कवरेज भी तय करने देता है और सेफ ड्राइविंग बिहेवियर के लिए लाभ प्रदान करता है. कंपनी इस मॉड्यूलर प्रोडक्ट को पूरे देश में पेश करेगी.
(Article: Sanjeev Sinha)