scorecardresearch

Bajaj Finance FD: बजाज फाइनेंस का दमदार ऑफर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिलेगा आकर्षक रिटर्न, चेक करें डिटेल

Bajaj Finance FD: बजाज फाइनेंस ने स्पेशल टेन्योर की शुरुआत की है, जिसमें एक स्पेसिफिक पीरियड में निवेश की गई राशि पर निवेशकों के पास अधिक कमाई करने का मौका है.

Bajaj Finance FD: बजाज फाइनेंस ने स्पेशल टेन्योर की शुरुआत की है, जिसमें एक स्पेसिफिक पीरियड में निवेश की गई राशि पर निवेशकों के पास अधिक कमाई करने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Finance FD: बजाज फाइनेंस का दमदार ऑफर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिलेगा आकर्षक रिटर्न, चेक करें डिटेल

Bajaj Finance FD: बजाज फिनसर्व ग्रुप की कर्ज देने वाली कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड, भारतीय बाजार में सबसे दिग्गज एनबीएफसी में से एक है, जो देश भर में 44 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.

Bajaj Finance FD: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक इन्वेस्टमेंट टूल है जिसका उपयोग शार्ट टर्म, मिड टर्म या लॉन्ग टर्म लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसमें न केवल हाई एफडी रेट और इन्वेस्टमेंट सिक्यूरिटी मिलती है बल्कि कई और मायने में भी यह शानदार स्कीम होती है. कार के डाउन पेमेंट के लिए फंडिंग या विदेश में छुट्टियां बिताने के सपने की बुकिंग जैसे शार्ट और मिड टर्म जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग एक अच्छे फाइनेंसर के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चुन सकते हैं. हालांकि, बाजार में उपलब्ध कई फाइनेंसरों में से किसी एक को सेलेक्ट चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है.  बैंक और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प हैं, लेकिन वे कम रिटर्न देते हैं. इसलिए, पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भी हाई एफडी दरों का लाभ उठाने की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए बजाज फाइंसेस एफडी (Bajaj Finance FD) सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बजाज फाइनेंस ने स्पेशल टेन्योर की शुरुआत की है, जिसमें एक स्पेसिफिक पीरियड में निवेश की गई राशि पर निवेशकों के पास अधिक कमाई करने का मौका है.

टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर, CBDT ने समय से पहले नोटिफाई किया ITR फॉर्म, 31 जुलाई है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख

बजाज फाइनेंस ने निवेश करने के फायदे. 

Advertisment
  • 1. हाई एफडी दरें
  •  2. एफडी सुविधा के बदले कर्ज
  •  3. ऑनलाइन इंवेस्टमेंट प्रक्रिया
  •  4. फ्लेक्सिबल पेमेंट फ्रीक्वेंसी
  •  5. मल्टीपल टेन्योर
  •  6. मासिक डिपॉजिट के लिए सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान
  •  7. एनआरआई के लिए एफडी सुविधा

60 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए 15000 रुपये से 5 करोड़ शुरू होने वाली जमा राशि के लिए एफडी ब्याज दर पर एक नजर. 

ANI-20230214074837

सीनियर सिटीजन्स के लिए 15000 रुपये से 5 करोड़ शुरू होने वाली जमा राशि के लिए एफडी ब्याज दर पर एक नजर. 

ANI-20230214074837

बजाज फाइनेंस के वेबसाइट पर ऑनलाइन कैलकुलेटर भी मौजूद 

इन्वेस्टर्स बजाज फाइनेंस वेबसाइट पर ऑनलाइन एफडी कैलकुलेटर का उपयोग करके मैच्योरिटी पर रिटर्न की आसानी से  कैलकुलेशन कर सकते हैं और निवेश करने से पहले टूल का उपयोग करके रिटर्न का अनुमान लगा सकते हैं. टूल जेनेरिक टेन्योर और स्पेशल टेन्योर के बीच रिटर्न में अंतर की तुलना करने का विकल्प भी प्रदान करता है. सभी विकल्पों की तुलना करने के बाद इन्वेस्टर हाई  रिटर्न का लाभ उठाने के लिए Bajaj Finance FD के साथ किसी भी टेन्योर को सेलेक्ट कर सकते हैं.

क्या है बजाज फाइनेंस लिमिटेड?

बजाज फिनसर्व ग्रुप की कर्ज देने वाली कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड, भारतीय बाजार में सबसे दिग्गज एनबीएफसी में से एक है, जो देश भर में 44 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.

Fixed Deposits Bajaj Finance