/financial-express-hindi/media/post_banners/RCNGhuko4fZoWO9yScJ8.jpg)
2022 Bajaj Finance Fixed Deposit Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश के सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है.
Bajaj Finance FD Interest Rates 2022: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश के सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है. एक फाइनेंशियल रिपोर्ट बताती है कि 90% से अधिक भारतीय परिवारों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इनमें निवेश ज्यादा सुरक्षित होता है और रिटर्न भी पहले से तय रहता है. इसके अलावा एफडी मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होते, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता. आइए देखते हैं कि FD की मदद से सभी आयु समूहों के निवेशक किस तरह रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
युवा निवेशक
अधिकांश फिक्स्ड डिपॉजिट में एक स्मॉल इनिशियल डिपॉजिट राशि होती है, जो युवा निवेशकों के लिए इसे और अधिक सरल बनाती है. अगर आप युवा हैं और कम पैसों में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं. इससे बचत की आदत डालने में मदद मिलेगी. जोखिमों की भरपाई और निवेश पोर्टफोलियो को संतुलित करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है. इसलिए युवा निवेशक उच्च एफडी दरों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं.
Monkeypox वायरस की जांच के लिए RT PCR किट लॉन्च, 50 मिनट में मिल जाएगा रिजल्ट
मध्यम आयु वर्ग के निवेशक
यह मध्यम आयु वर्ग के निवेशकों के लिए एकदम सही है जो अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं. इसके ज़रिए आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. इसमें ब्याज दर पूरी अवधि के दौरान तय होती है. आप मैच्योरिटी पर प्राप्त होने वाली राशि की गणना कर सकते हैं. मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि का उपयोग बच्चे की शादी, उच्च शिक्षा और विदेश यात्रा के लिए किया जा सकता है. लक्ष्यों को पूरा करने के अलावा, इसे एक आकस्मिक निधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सीनियर सिटीजन इन्वेस्टर्स
जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, जोखिम लेने की क्षमता आमतौर पर कम हो जाती है क्योंकि निवेशकों को डर होता है कि वे वर्षों से अर्जित बचत को खो देंगे. इस मामले में, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे कम जोखिम वाले ऑप्शन में निवेश करना सबसे सुरक्षित दांव है. चूंकि ब्याज दरें पूरी अवधि के दौरान तय होती हैं, सीनियर सिटीजन निवेशक मैच्योरिटी पर अपने रिटर्न का अनुमान लगाने के लिए FD कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक नियमित भुगतान के साथ एक योजना चुनकर मासिक खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
आकर्षक FD दरें
बजाज फाइनेंस FD अपने निवेशकों को 7.75% प्रति वर्ष तक की ब्याज़ दर प्रदान करता है. यह उन्हें अपनी बचत को तेजी से बढ़ाने में सक्षम बनाता है. सीनियर सिटीजन को 0.25% प्रति वर्ष तक अतिरिक्त दर का लाभ मिलता है. कुछ विशेष अवधियों की FD दरें अधिक होती हैं. यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू FD दरों की जानकारी दी गई है.
- 12 से 23 महीने तक की कम्यूलेटिव एफडी पर 5.75 फीसदी से 6.20 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. बजाज फाइनेंस 3 महीने की नॉन-कम्यूलेटिव एफडी पर 6.06 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
- इसके अलावा 6 महीने की अवधि वाले नॉन-कम्यूलेटिव एफडी पर 6.11 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल की अवधि वाले नॉन-कम्यूलेटिव एफडी पर 6.20 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.
- 15 महीने की अवधि वाली कम्यूलेटिव एफडी की ब्याज दरें 6.40 फीसदी है. वहीं, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की अवधि वाले नॉन-कम्यूलेटिव एफडी की ब्याज दरें बढ़ाकर क्रमशः 6.25, 6.30 और 6.40 फीसदी है.
- 44 महीने की अवधि वाले कम्यूलेटिव एफडी पर कंपनी सबसे ज्यादा 7.5 प्रतिशत का रिटर्न ऑफर कर रही है. वहीं, इसी अवधि के नॉन-कम्यूलेटिव एफडी पर दिया जाने वाला मुनाफा भी 7.5 फीसदी है.
- सीनियर सिटीजन्स को 12 से 23 महीने वाली कम्यूलेटिव एफडी पर 6.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 44 महीने की अवधि वाली कम्यूलेटिव एफडी पर 7.75 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा.