/financial-express-hindi/media/post_banners/TqPHeTH65G2b03nZmW2z.jpg)
केंद्रीय बैंक आरबीआई ने मई से लेकर अब तक तीन बार में रेपो रेट को 1.40 फीसदी बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने जमा दरों में बढ़ोतरी किया है.
दिग्गज एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने एफडी की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 15 बीपीएस (0.15 फीसदी) बढ़ाया है और बड़ी हुई दरें आज 26 अगस्त 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बढ़ी दरें 15 हजार रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट्स के लिए लागू हैं. बजाज फाइनेंस में एफडी पर वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 7.75 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं जबकि 60 साल से कम के निवेशक 7.50 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय बैंक आरबीआई ने मई से लेकर अब तक तीन बार में रेपो रेट को 1.40 फीसदी बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने जमा दरों में बढ़ोतरी किया है.
अब बीमा खरीदना होगा सस्ता, सरकार तय करेगी एजेंट का कमीशन, इंडस्ट्री को भी मिलेगा फायदा
अब इतनी हो गई हैं एफडी की ब्याज दर
- 12-23 महीने की जमा पर ब्याज दर 6.20 फीसदी से बढ़कर 6.35 फीसदी सालाना हो गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी की ब्याज दर 6.45 फीसदी से बढ़कर 6.60 फीसदी सालाना हो गई है.
- 22 महीने के लिए एफडी पर 6.65 फीसदी की बजाय अब 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज मिलेगा.
Investment Tips: FD में महज एक दिन के अंतर पर 1% अधिक ब्याज, निवेश से पहले समझें यह गणित
बजाज फाइनेंस एफडी के फीचर्स
- न्यूनतम- 15 हजार रुपये. अधिकतम निवेश- ऑनलाइन निवेश के लिए 5 करोड़ रुपये लेकिन ऑफलाइन निवेश के केस में कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- वरिष्ठ नागरिक 44 महीने तक की जमा पर अधिकतम 7.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज पा सकते हैं जबकि 60 वर्ष से कम के निवेशकों को अधिकतम 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
- 12-60 महीने की अवधि के लिए एफडी करा सकते हैं.
- मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ब्याज पा सकते हैं.
- एफडी डिपॉजिट राशि के अधिकतम 75 फीसदी तक लोन हासिल कर सकते हैं.
- बिना किसी पेनाल्टी के मेच्योरिटी से पहले ही एफडी खाते से पैसे निकाल सकते हैं.