scorecardresearch

NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया फ्लेक्सी कैप फंड, 500 रुपये से कर सकते हैं निवेश

Bajaj Finserve Flexicap: बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड का उद्देश्‍य अलग मार्केट कैप वाली इक्विटी में निवेश कर लंबी अवधि में दौलत में इजाफा करना है.

Bajaj Finserve Flexicap: बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड का उद्देश्‍य अलग मार्केट कैप वाली इक्विटी में निवेश कर लंबी अवधि में दौलत में इजाफा करना है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Equity Fund

Flexicap Funds: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्‍च करने की घोषणा की है. (File Photo)

Bajaj Finserv Flexi Cap Fund: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने अपनी पहली इक्विटी स्कीम, बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड (Bajaj Finserv Flexi Cap Fund) लॉन्‍च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका उद्देश्य ‘MEGATRENDS’स्‍ट्रैटेजी के आधार पर अलग अलग मार्केट कैप वाली इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में निवेश करके लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना है. फंड को S&P BSE 500 TRI के विरुद्ध बेंचमार्क किया जाएगा. न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 जुलाई, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 अगस्त, 2023 को बंद होगा.

500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है. यह स्‍कीम हाई एक्टिव शेयर कंपोनेंट की क्षमता के साथ अपनी कैटेगरी में इस तरह का फंड होगा जो निवेशकों को अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी के बारे में बेहतर तरी कम्‍युनिकेट कर सकेगा. यह निवेश के लिए ऐसी इंडस्‍ट्री की पहचान करेगा जिनमें भविष्य में मुनाफा दिख रहा हो, और इसका टर्नओवर रेश्यो अपेक्षाकृत कम होगा. इस योजना का प्रबंधन मुख्य निवेश अधिकारी निमेश चंदन, वरिष्ठ फंड मैनेजर सौरभ गुप्ता (इक्विटी पोर्सन) और सिद्धार्थ चौधरी (डेट पोर्सन) द्वारा किया जा रहा है.

Advertisment

Post Office: सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश की गई रकम का डबल मिलेगा ब्याज, टोटल रिटर्न 200%, ये है SSY कैलकुलेटर

बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड InQuBe पर आधारित एक निवेश के सिद्धांत का पालन करेगा. पोर्टफोलियो के लिए स्टॉक का चयन कई तरह पैरामीटर पर आधारित होगा. जैसे कंपनी के बुनियादी सिद्धांत, वैल्यूएशन और सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी, रेगुलेटरी, आर्थिक, प्रकृति, जनसांख्यिकीय और सामाजिक परिवर्तनों में मेगाट्रेंड.

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतर

इस एनएफओ (NFO) के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि एक कैटेगरी के रूप में इक्विटी स्कीम की पेशकश में फ्लेक्सी कैप सबसे अधिक फ्लेक्सिबल है और हमारा मानना है कि यह निवेशकों के पोर्टफोलियो का एक प्रमुख हिस्सा बन सकता है. खासतौर से वे जो लंबी अवधि के निवेश के जरिए अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि इस फंड में इस कैटेगरी के लिए गेम-चेंजर बनने की क्षमता है. फ्लेक्सी कैप में निवेश करने वाले मेगाट्रेंड्स वास्तव में इस श्रेणी में 'फ्लेक्सिबिलिटी' की पावर को अनलॉक करते हैं, जिससे यह निवेशकों के लिए निवेश का एक स्मार्ट विकल्प बन जाता है.

Debt Fund: रातों रात मैच्योर होते हैं ओवरनाइट फंड, कैसे काम करती है ये स्कीम, कितना मिल रहा है रिटर्न

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है, जो फ्लेक्सिबिलिटी दिखा रही है और दुनिया में निवेश के लिए सबसे पसंदीदा बाजारों में एक बनी हुई है. यह उन निवेशकों को बेहतर अवसर प्रदान करता है जो अर्थव्यवस्था की ग्रोथ और इस ग्रोथ में योगदान देने वाले इसके अलग अलग सेक्‍टर से लाभ उठाना चाहते हैं.

हर तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ निमेश चंदन ने कहा कि बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड MEGATRENDS पर आधारित है. मेगाट्रेंड्स निवेश भविष्य में मुनाफा हासिल करने वाले सेक्टर की पहचान करने और पोर्टफोलियो को उनको सही जगह रखने में मदद करता है. यह निवेश का सिद्धांत टॉप-डाउन और बॉटम-अप दोनों को जोड़ता है. हमारा पोर्टफोलियो लॉन्‍ग टर्म, मल्‍टी थीमैटिक, मल्टी-कैप, मल्टी-सेक्टर और ग्रोथ-ओरिएंटेड होगा.

यह फंड निवेशकों को अलग अलग सेक्टर की स्मॉल-कैप से लेकर लार्ज-कैप तक सभी मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है. यह फंड लंबी अवधि के निवेश का लक्ष्य लेकर चलने वालों के लिए फायदेमंद है, साथ ही उनके लिए भी जो अलग अलग प्रकार के फंडों में एसेट लोकेशन से जुड़ी जटिलताओं से बचना चाहते हैं.

फंड से जुड़ी खास बातें

· यह एनएफओ (NFO) 24 जुलाई 2023 को खुलेगा और 7 अगस्त 2023 को बंद होगा.
· इस स्कीम का उद्देश्य मेगाट्रेंड्स की पहचान करना और लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में निवेश के अवसरों की पहचान करना है.
· यह स्‍कीम लॉन्‍ग टर्म, मल्‍टी-थिमैटिक, मल्टी-कैप, मल्टी-सेक्टर और ग्रोथ ओरिएंटेड होगी.
· इस स्‍कीम के निवेश का सिद्धांत InQuBe पर आधारित है.
· इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है.

Equity Mutual Funds Mutual Fund