scorecardresearch

Banking & PSU Fund: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया बैंकिंग एंड पीएसयू फंड, क्‍या है इसकी खासियत

Bajaj Finserv AMC: बजाज फिनसर्व बैंकिंग एंड पीएसयू फंड अपेक्षाकृत उच्च ब्याज दर जोखिम और मॉडरेट क्रेडिट रिस्क के साथ बैंकों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और म्‍यूनिसिपल (नगरपालिका) बांड के डेट विकल्‍पों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है.

Bajaj Finserv AMC: बजाज फिनसर्व बैंकिंग एंड पीएसयू फंड अपेक्षाकृत उच्च ब्याज दर जोखिम और मॉडरेट क्रेडिट रिस्क के साथ बैंकों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और म्‍यूनिसिपल (नगरपालिका) बांड के डेट विकल्‍पों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
New Fund Offer: Baroda BNP Paribas Innovation Fund

Banking & PSU Fund: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने अपना चौथा फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोडक्ट बजाज फिनसर्व बैंकिंग और पीएसयू फंड लॉन्च किया है. (file image)

NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने अपने चौथे फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍वेस्‍टमेंट प्रोडक्ट बजाज फिनसर्व बैंकिंग और पीएसयू फंड के लॉन्च की घोषणा की है. बजाज फिनसर्व बैंकिंग एंड पीएसयू फंड अपेक्षाकृत उच्च ब्याज दर जोखिम और मॉडरेट क्रेडिट रिस्क के साथ बैंकों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों और म्‍यूनिसिपल (नगरपालिका) बांड के डेट विकल्‍पों में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है. यह निवेशकों को कमाई का मौका देने के लिए डिजाइन किया गया निवेश का एक अवसर है. इस फंड का लक्ष्य निवेशकों को फिक्‍स्‍ड इनकम (निश्चित आय) में निवेश करने का अवसर देना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि उनके निवेश पोर्टफोलियो में हाई लेवल की क्रेडिट क्‍वालिटी हो.

यह फंड स्‍टेबल रिटर्न की संभावना को बढ़ाते हुए क्रेडिट रिस्क को कम कर सकता है. फंड को यील्ड कर्व पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें लगभग 5-साल की मैच्‍योरिटी प्रोफाइल पर जोर दिया गया है. इससे फंड के प्रदर्शन की क्षमता बेहतर होती है और मौजूदा बाजार में यह निवेशकों को बेहतर रिस्क रिवार्ड प्रस्ताव प्रदान करता है, जहां यील्ड कर्व काफी हद तक फ्लैट है.

Advertisment

स्‍कीम की खास बातें

· यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 25 अक्टूबर 2023 को खुल रहा है और 6 नवंबर 2023 को बंद होगा

· फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी बैंकिंग और पीएसयू डेट इंडेक्स है

· इसमें एंट्री लोड लागू नहीं होता है और एग्जिट लोड निल है

. निवेश पोर्टफोलियो में हाई लेवल की क्रेडिट क्‍वालिटी उपलब्‍ध कराएगा

. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है

किसके लिए बेहतर विकल्‍प

यह निवेश योजना निवेशकों को उभरते बाजार बांड इंडेक्‍स में भारत के शामिल होने जैसे फैक्‍टर के चलते अपेक्षा के अनुसार कर्व के नीचे की ओर खिसकने और संभावित कैपिटल (पूंजी) की वैल्यू में बढ़ोतरी से लाभ उठाने का अवसर प्रदान करती है. इसके अलावा, मिड से लांग टर्म में बांड रैली की उम्मीद के साथ, यील्ड का औसत प्रत्यावर्तन, उचित मार्क-टु-मार्केट लाभ की संभावना प्रदान करता है. यह मिड से लांग टर्म के लिए निवेश का लक्ष्य रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

इस प्रोडक्‍ट के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि हमारा बैंकिंग और पीएसयू फंड निवेशकों के लिए बैंकिंग और पीएसयू सेक्टर में उपलब्ध फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍वेस्‍टमेंट के अवसरों का लाभ उठाने का रास्‍ता खोलता है, साथ ही वे प्रोफेशनल फंड मैनेजमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो अपनी पूंजी उन विकल्‍पों में निवेश करना चाहते हैं, जहां स्थिर रिटर्न मिलता रहे. जो निवेशक अन्य पारंपरिक बैंकिंग प्रोडक्ट के अलावा कई तरह के डेट विकल्‍पों के जरिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं, उनके लिए भी यह फंड एक आकर्षक प्रस्ताव हो सकता है.

हाई क्रेडिट क्वालिटी

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के CIO, निमेश चंदन ने कहा कि यह फंड हाई क्रेडिट क्वालिटी बनाए रखेगा. फंड द्वारा बैंकों और पीएसयू कंपनियों के हाई क्रेडिट क्वालिटी वाले बॉन्ड में 80% और सॉवरेन व अन्य हाई क्रेडिट क्वालिटी वाले बॉन्ड में 20% आवंटन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि यह बैंकिंग और पीएसयू फंड निवेशकों को अच्छी क्रेडिट क्वालिटी, प्रदर्शन क्षमता और बाजार विशेषज्ञता का एक बेहतर संयोजन प्रदान करना चाहता है. यह उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो अपने फिक्‍स्‍ड इनकम पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं और उभरते निवेश के माहौल में अवसर तलाशना चाहते हैं.

Bajaj Finance Debt Schemes Mutual Fund