scorecardresearch

NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्‍च किया लार्ज एंड मिड कैप फंड, 'मोट इन्‍वेस्‍टमेंट' स्‍ट्रैटेजी का मिलेगा फायदा

Mote Investing: बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड एसेट अलोकेशन स्‍ट्रैटेजी को तय करने में 'इकोनॉमिक मोट' की एक अनूठी अवधारणा का उपयोग करता है. निवेश में 'इकोनॉमिक मोट' एक सुरक्षा ढाल की तरह है

Mote Investing: बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड एसेट अलोकेशन स्‍ट्रैटेजी को तय करने में 'इकोनॉमिक मोट' की एक अनूठी अवधारणा का उपयोग करता है. निवेश में 'इकोनॉमिक मोट' एक सुरक्षा ढाल की तरह है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PGIM India New Fund Offer

Investment Opportunity: बाजार के मौजूदा माहौल में लार्जकैप और लार्ज व मिडकैप का संयोजन, दोनों ही लंबी अवधि के औसत से नीचे कारोबार कर रहा है. (File Imge)

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने नऐ इक्विटी फंड 'बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड' (Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है. इसे रणनीतिक रूप से 'मोट इन्वेस्टिंग' यानी आकर्षक मूल्यांकन पर ट्रेड करने वाले कंपनियों के स्टॉक में निवेश के जरिए निवेशकों की संपत्ति बढ़ाने के लिए बनाया गया है. यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप और मिडकैप दोनों श्रेणी के शेयरों में निवेश करती है, वहीं लंबी अवधि में स्थिरता और बेहतर रिटर्न निश्चित करने पर फोकस है. 

बजाज फिनसर्व लार्ज एंड मिड कैप फंड एसेट अलोकेशन स्‍ट्रैटेजी (परिसंपत्ति आवंटन रणनीतियों) को तय करने में 'इकोनॉमिक मोट' की एक अनूठी अवधारणा का उपयोग करता है. निवेश में 'इकोनॉमिक मोट' एक सुरक्षा ढाल की तरह है, जो बिजनेस वर्ल्‍ड में कंपनी के मुनाफे को भविष्य की कई तरह की चुनौतियों से बचाती है. यह रणनीति तेजी से ग्रोथ की क्षमता, लाभ और लगातार अपने प्रतिस्पर्धियों से बढ़त वाले बिजनेस की पहचान करती है. फंड का प्रबंधन इक्विटी पक्ष पर निमेश चंदन और सौरभ गुप्ता और डेट पक्ष पर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. नया फंड ऑफर (mutual funds) शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी 2024 को खुलेगा और 20 फरवरी 2024 को बंद होगा.

अनुकूल रिस्क-रिवार्ड का मौका

Advertisment

बाजार के मौजूदा माहौल में लार्जकैप और लार्ज व मिडकैप का संयोजन, दोनों ही लंबी अवधि के औसत से नीचे कारोबार कर रहा है, जो एक अनुकूल रिस्क-रिवार्ड का मौका बना रहा है, खासकर जब निफ्टी 500 इंडेक्स से तुलना की जाए. लार्ज और मिडकैप शेयरों में आर्थिक खाई (एक कंपनी का अपने प्रतिस्पर्धियों पर एक विशेष लाभ, जो उसे अपनी बाजार हिस्सेदारी और मुनाफे को बढ़ाने की अनुमति देता है) पर रणनीतिक जोर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच उनकी स्थिरता और लंबी अवधि में ग्रोथ की क्षमता से लिया गया है. यह अपने निवेशकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने की बजाज फिनसर्व एएमसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. 

ग्रोथ क्षमता का लाभ

इस स्कीम  के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि यह नई पेशकश हमारी रणनीतिक सोच और बाजार की गतिशीलता की गहरी समझ का प्रमाण है. हम लार्जकैप कंपनियों और तेजी से बढ़ रही मिडकैप कंपनियों, दोनों की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठा रहे हैं. यह तरीका निवेशकों को मजबूती से स्थापित दिग्गज कंपनियों की सापेक्ष स्थिरता और बाजार में तेजी से उभरते सितारों की ग्रोथ से लाभ उठाने की अनुमति देता है. अनुभवी पेशेवरों की हमारी टीम ने बाजार के उतार-चढ़ाव का सामना करने और 'मोट इन्वेस्टमेंट' (बेहतर रिटर्न के लिए आकर्षक मूल्यांकन पर ट्रेड करने वाले कंपनियों के स्टॉक में निवेश) की अनूठी अवधारणा पर तैयार विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए सावधानीपूर्वक एक पोर्टफोलियो तैयार किया है. इस रणनीति में, हमारी टीम न सिर्फ मार्केट लीडर्स पर ध्यान केंद्रित करती है, बल्कि उन कंपनियों पर भी ध्यान केंद्रित करती है जो अपनी लीडरशिप की स्थिति को बनाए रखने में सक्षम हैं.

मोट इन्वेस्टिंग रणनीति पर स्टॉक का चयन

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ, निमेश चंदन ने कहा कि लार्ज एंड मिड कैप एक ऐसी कैटेगरी है, जिसमें कई कंपनियां अपने बिजनेस में लीड करती हैं. इस फंड की प्रमुख विशेषता मोट इन्वेस्टिंग रणनीति के आधार पर स्टॉक का चयन है. यह एक ऐसी रणनीति है जो प्रतिस्पर्धात्मक लाभ वाली कंपनियों की पहचान करती है जो उन्हें अपने नेतृत्व और मजबूत बिजनेस मेट्रिक्स की रक्षा करने में मदद करती है. जिसके चलते  लॉन्ग टर्म वैल्यू का निर्माण होता है. हम कंपनियों का हर नजरिए से एनालिसिस (मसलन कंपनी में ग्रोथ की क्षमता, कैश या कर्ज की स्थिति, मैनेजमेंट, बिजनेस मॉडल) के  आधार पर अलग अलग सेक्टर में मजबूत बिजनेस वाली कंपनियों की पहचान करने का प्रयास करते हैं. इस प्रकार अपने निवेशकों के लिए एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाते हैं. हमारा मानना है कि मोट इन्वेस्टिंग मजबूत बिजनेस मॉडल की पहचान करने के लिए एक मजबूत ढांचा है, जिसमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता है.

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund mutual funds