scorecardresearch

NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश, समझें खासियत

Bajaj Finserv Balanced Advantage Fund: यह एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जो उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इक्विटी और डेरिवेटिव सहित इक्विटी से संबंधित विकल्पों और फिक्‍स्‍ड इनकम के विकल्‍पों में निवेश करना चाहते हैं.

Bajaj Finserv Balanced Advantage Fund: यह एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जो उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इक्विटी और डेरिवेटिव सहित इक्विटी से संबंधित विकल्पों और फिक्‍स्‍ड इनकम के विकल्‍पों में निवेश करना चाहते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Balanced Advantage Fund

Bajaj Finserv AMC NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने बजाज फिनसर्व बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) लॉन्च किया है. (file image)

Bajaj Finserv NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट ने बजाज फिनसर्व बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड है, जो उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इक्विटी और डेरिवेटिव सहित इक्विटी से संबंधित विकल्पों और फिक्‍स्‍ड इनकम के विकल्‍पों में निवेश करना चाहते हैं. बजाज फिनसर्व बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक अनूठे निवेश मॉडल का उपयोग करता है जो व्यवहार विज्ञान पर आधारित है, साथ ही निवेश के लिए उन विकल्पों का चयन करता है, जहां ग्रोथ की संभावनाएं ज्‍यादा होती हैं. यह भारत का पहला व्यवहार विज्ञान आधारित बैलेंस्ड एडवांटेज फंड है.

कम से कम कितना निवेश जरूरी

इसमें आवेदन के लिए कम से कम राशि 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम अतिरिक्त आवेदन राशि 100 रुपये (प्‍लस 1 रुपये के गुणक) है. यह न्‍यू फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 24 नवंबर को खुलेगा और 8 दिसंबर 2023 को बंद होगा. उसके बाद, यह 18 दिसंबर 2023 को ऑन-गोइंग आधार पर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. फंड का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 50:50 इंडेक्स है. फंड का प्रबंधन इक्विटी पक्ष पर निमेश चंदन और सौरभ गुप्ता और डेट पक्ष पर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.

Advertisment

एसेट अलोकेशन के लिए किस तरह की स्ट्रैटेजी

परंपरागत रूप से, एसेट अलोकेशन की रणनीति तय करने के लिए फंडामेंटल, पिछले प्रदर्शन और क्वांटिटेटिव मॉडल का पालन किया जाता है. हालांकि, बजाज फिनसर्व एएमसी की निवेश टीम एसेट अलोकेशन और निवेश के लिए सही समय पर निर्णय लेने के लिए व्यवहार विज्ञान मॉडल का भी उपयोग करने में भरोसा करती है.

बजाज फिनसर्व एएमसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड मॉडल निवेश के मुख्य रणनीति का मार्गदर्शन करते हुए भविष्य में प्रति शेयर आय, ग्रोथ की उम्मीदों और ब्याज दरों के आधार पर उचित मार्केट वैल्यू का अनुमान लगाता है. फंड का विहेवियरल इंडीकेटर बाजार की अस्थिरता से निपटने और साथ ही एंट्री और एग्जिट प्‍वॉइंट को ठीक करके रिटर्न को बेहतर करने में मदद करता है. यह इक्विटी अलोकेशन का भी मार्गदर्शन करता है, यानी जब बाजार का वैल्‍युएशन कम होता है तो इसे बढ़ाता है और वैल्‍युएशन ज्यादा होने पर इसे कम करता है.

निवेश के विकल्पों में ग्रोथ समझने की क्षमता

फंड के लॉन्च पर बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीईओ, गणेश मोहन ने कहा कि यह देखते हुए कि हम म्‍यूचुअल फंड कारोबार में नए हैं तो हमारे पास चीजों को नए सिरे से देखने का बेहतर अवसर भी है. हमारा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड उसी सोच का एक और उदाहरण है. यहां, व्यवहार विज्ञान और निवेश विकल्पों का चयन करते समय उनमें ग्रोथ समझने की क्षमता दोनों ही 'संतुलित' हैं, जिससे हमें अपने निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती है. हमारा अनोखा निवेश दर्शन (INQUBE), हाई रिटर्न हासिल करने के लिए इन्फॉर्मेटिव, क्वांटिटेटिव और व्यवहारिक बढ़त को संयोजित करना चाहता है.

दूसरों की देखा-देखी खरीदारी या बिकवाली गलत सोच

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ निमेश चंदन ने कहा कि भीड़ हमेशा गलत नहीं होती है. परिणामस्वरूप, जब भी इक्विटी बाजार में तेजी आती है तो बिकवाली करना और हर बार बाजार में गिरावट आने पर खरीदारी करना एसेट अलोकेशन के लिए सबसे अच्‍छी सोच नहीं हो सकती है. जरूरी है कि यह पहचानें कि भीड़ ने लालच या भय में कहां ज्‍यादा प्रतिक्रिया की है और उस प्रतिक्रिया का लाभ उठाएं. हमने फंडामेंटल के अध्ययन के साथ-साथ बाजार के व्यवहार चक्र के आधार पर एक एसेट अलोकेशन की रणनीति तैयार की है. फंडामेंटल का अध्ययन हमें बाजार के सही वैल्युएशन का आकलन करने में मदद करता है, जबकि व्यवहार के विश्लेषण की तकनीक हमें तेजी और मंदी के बीच बाजार को लेकर सोच में बदलाव प्रदान करती है.

Bajaj Finance New Fund Offer Mutual Fund