/financial-express-hindi/media/media_files/aTzI5NTvu8rBXA0qt7y7.jpg)
Surplus Fund Management : बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए बजाज फिनसर्व सेविंग्स+ सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. (Pixabay)
What is Bajaj Finserv Savings+ Facility : अगर आपके बचत खाते में अच्छी खासी रकम जमा है और उस पर महज 3.5 फीसदी से 4 फीसदी सालाना ब्याल पाकर आप महंगाई के खिलाफ नुकसान झेल रहे हैं तो ध्यान दें. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने बजाज फिनसर्व सेविंग्स+ (Bajaj Finserv Savings+ ) सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. यह सुविधा एक इनोवेटिव प्रोडक्ट है, जिसका उद्देश्य रिटेल निवेशकों को उनके बचत खाते में अपने पैसिव फंड का बेहतर मैनेजमेंट के जरिए उस पर हाई रिटर्न दिलाना है.
बचत खाते की तुलना में हाई रिटर्न
यह खास सुविधा निवेशकों को उनके बचत खातों में सरप्लस फंड को बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड और बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड में निवेश करने की अनुमति देती है , जिससे बेहतर रिटर्न और लिक्विडिटी की सुविधा मिलती है. ट्रेडिशनल बचत खातों की तुलना में, लिक्विड फंड ने 1 जुलाई, 2023 से 30 जून, 2024 के बीच 7.17 फीसदी का इफेक्टिव रिटर्न दिया है. यह रिटर्न औसत बचत खाते की ब्याज दर से तकरीबन डबल है. इस सुविधा के माध्यम से, निवेशक T+1 दिन की लिक्विडिटी (50,000 रुपये या निवेशित मूल्य का 90% जो भी कम हो, मिनटों के भीतर तत्काल भुनाने के विकल्प के साथ) का भी आनंद ले सकते हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगी सुविधा
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ गणेश मोहन ने कहा कि बजाज फिनसर्व सेविंग्स+ यह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिस्क एडजस्टेड रिटर्न और लिक्विडिटी का लाभ पाते हुए अपने सरप्लस फंड को मैनेज करने वाला एक आसान और इनोवेटिव प्रोडक्ट है. इस नई सुविधा का लाभ उठाकर निवेशक अपने बचते खाते में पड़े पैसों पर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. यह सुविधा हमारे सभी इन्वेस्टर्स तक हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म (वेबसाइट और व्हाट्सएप) द्वारा आसान पहुंच और सुविधाजनक सेवाओं के दायरे का ध्यान रखते हुए प्रदान की जाएगी.
SIP और एकमुश्त दोनों सुविधा
यह बचत+ सुविधा निवेशकों की रेगुलेटर खर्च की आवश्यकताओं के अलावा सरप्लस फंड के मैनेजमेंट के लिए एक अनुशासित अप्रोच प्रदान करती है, जिसमें SIP और एकमुश्त दोनों सुविधा है. सरप्लस फंड को या तो लिक्विड या ओवरनाइट फंड में लगाया जाएगा, जो बदले में कम अस्थिरता वाली सिक्योरिटीज में निवेश करेंगे.
फिक्स्ड इनकम फंड में निवेश
बजाज फिनसर्व सेविंग्स+ का उद्देश्य रिटेल निवेशकों द्वारा कैश मैनेजमेंट के अप्रोच का रीवैल्युएशन करना है, जो प्रतिस्पर्धी रिटर्न, लिक्विडिटी और उपयोग में आसानी का एक मिक्स प्रदान करता है. यह सुविधा निवेशकों को फिक्स्ड इनकम फंड में भाग लेने की अनुमति देती है, जिसका पारंपरिक रूप से कॉरपोरेट्स द्वारा सरप्लस फंड को निवेश करने के लिए उपयोग किया जाता है. सेविंग्स+ सुविधा नए म्यूचुअल फंड निवेशकों को आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है क्योंकि सेविंग्स+ इक्विटी म्यूचुअल फंड की तुलना में कम जोखिम/कम से मध्यम जोखिम वाले फंड में निवेश करता है.