/financial-express-hindi/media/post_banners/IQRChoHbhXoPLpMAwMAm.jpg)
NFO: Bajaj Finserv AMC ने लिक्विड फंड और ओवरनाइट फंड के लॉन्च की घोषणा की है.
New Fund Offer: अगर आप बाजार में निवेश के लिए नए विकल्प तलाश कर रहे हैं तो अच्छा मौका है. बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Bajaj Finserv AMC) ने बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड और बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड के लॉन्च की घोषणा की है. ये NFO निवेश के लिए 29 जून 2023 से 4 जुलाई 2023 तक खुले रहेंगे. ये उन 7 म्यूचुअल फंड योजनाओं में से पहली 2 योजनाएं हैं, जिन्हें कंपनी ने सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास दाखिल की थीं. बजाज फिनसर्व एएमसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) की एसेट मैनेजमेंट कारोबार वाली कंपनी है.
बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड
बजाज फिनसर्व लिक्विड फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह स्कीम 91 दिनों तक की अधिकतम मैच्योरिटी के साथ डेट और मनी मार्केट विकल्पों में निवेश करेगी. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इमरजेंसी फंड के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं. यह स्कीम आसान लिक्विडिटी प्रोवाइड कराती है और जरूरत पर इसे तुरंत भुनाया जा सकता है.
बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड
बजाज फिनसर्व ओवरनाइट फंड रातों रात मैच्योरिटी के साथ मनी मार्केट और डेट विकल्पों में निवेश करेगा. इसे खासतौर से एंटरप्रेन्योर र कॉरपोरेट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिन्हें लगातार शॉर्ट टर्म के लिए बड़ी रकम जमा करने की आवश्यकता होती है. अगर आपके पास बड़ा फंड है और उसकी जरूरत कुछ दिन बाद पड़ने वाली है तो वे तब तक के लिए इस स्कीम में निवेश कर फायदा उठा सकते हैं.
7 स्कीम लाने का है प्लान, 2 लॉन्च हुए
बता दें कि बजाज फिनसर्व म्युचुअल फंड ने मार्च और अप्रैल 2023 में अपनी पहली 7 योजनाएं सेबी के पास दाखिल की थीं, जिसमें लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड, ओवरनाइट फंड, आर्बिट्रेज फंड, लार्ज एंड मिड-कैप फंड, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड शामिल थे. उनमें से 2 स्कीम लॉन्च की गई है. बजाज फिनसर्व ने मार्च 2023 में इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (BFAML) के साथ बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के तहत अपना म्यूचुअल फंड संचालन शुरू करने के लिए सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से फाइनल रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया था.
लिक्विडिटी और रिटर्न को बैलेंस करने का तरीका
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गणेश मोहन ने कहा कि लिक्विड फंड लिक्विडिटी और रिटर्न दोनों को बैलेंस करने का एक शानदार तरीका है, जबकि ओवरनाइट फंड यह सुनिश्चित करते हैं कि आपका पैसा बहुत छोटी अवधि में भी बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आपके पास कुछ फंड है और उसकी जरूरत कुछ दिन बाद पड़ने वाली है तो इन दोनों शॉर्ट टर्म वाली स्कीम में उसे डालकर कुछ रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
ये दोनों डेट फंड रिटेल, एचएनआई (HNI) यानी हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स और संस्थागत निवेशकों के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये 20,000 से अधिक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ-साथ कंपनी के डिजिटल चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होंगे. कंपनी जल्द ही इक्विटी और हाइब्रिड प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो अपने ग्राहकों को निवेश विकल्पों की एक बड़ी रेंज प्रदान करेगी.
(Disclaimer: यह निवेश की सलाह नहं सिर्फ जानकारी है. म्यूचूअल फंड में निवेश बाजार में जोखिम के अधीन होता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)