scorecardresearch

Bandhan Bank FD Interest Rate: एफडी पर 8% ब्याज दे रहा ये बैंक, 600 दिनों के डिपॉजिट पर स्पेशल ऑफर, चेक करें डिटेल

7 नवंबर 2022 से लागू यह ऑफर नए डिपॉजिट के अलावा पुराने एफडी के रिन्यूअल पर भी मिलेगा.

7 नवंबर 2022 से लागू यह ऑफर नए डिपॉजिट के अलावा पुराने एफडी के रिन्यूअल पर भी मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bandhan Bank, FD, Interest Rate, 8% interest, special offer, 600 days, deposit,

बंधन बैंक के मौजूदा ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग या एम बंधन मोबाइल ऐप के जरिए अपने घर या ऑफिस में काम करते हुए एफडी की बुकिंग कर सकते हैं.

Bandhan Bank FD Interest Rate: बंधन बैंक ने आज एफडी की एक नई स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत 600 दिन की एफडी पर निवेशक को 8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. लिमिटेड समय के लिए लॉन्च की गई इस स्कीम में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर सामान्य निवेशक को 7.5%, जबकि सीनियर सिटीजन को 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 7 नवंबर 2022 से लागू यह ऑफर नए डिपॉजिट के अलावा पुराने एफडी के रिन्यूअल पर भी लागू होगा.

10 साल में जमा करना है 10 लाख, हर महीने कितना करें निवेश, ये हैं बेस्‍ट आरडी प्‍लान

बैंक द्वारा अलग-अलग अवधि में दी जा रही ब्याज दरें

Advertisment
  • 7 से 14 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 3% और सीनियर सिटीजन को 3.75% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 15 से 30 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 3% और सीनियर सिटीजन को 3.75 % ब्याज दिया जा रहा है.
  • 31 से दो महीने तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 3.50% और सीनियर सिटीजन को 4.25% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 2 से 3 महीने तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 4.50% और सीनियर सिटीजन को 5.25% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 3 से 6 महीने तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 4.50% और सीनियर सिटीजन को 5.25% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 6 महीने से 1 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 4.50% और सीनियर सिटीजन को 5.25% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 1 साल से 599 दिन तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 600 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 7.50% और सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 601 दिन से 2 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 2 से 3 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 3 से 5 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दिया जा रहा है.
  • 5 से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य लोगों को 5.60% और सीनियर सिटीजन को 6.35% ब्याज दिया जा रहा है.
मैच्योरिटी की अवधि सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 
7 से 14 दिन 3.00%3.75%
15 से 30 दिन 3.00%3.75%
31 दिन से 2 महीने तक 3.50%4.25%
2 से 3 महीने तक 4.50%5.25%
3 से 6 महीने तक 4.50%5.25%
6 महीने से एक साल तक 4.50%5.25%
1 साल से 599 दिन तक7.00%7.50%
600 दिन7.50%8.00%
601 दिन से 2 साल तक7.00%7.50%
2 से 3 साल तक7.00%7.50%
3 से 5 साल तक 7.00%7.50%
5 से 10 साल तक5.60%6.35%

ऑटो सेक्‍टर को फेस्टिव डिमांड से बूस्‍ट, रिटेल बिक्री 48% बढ़ी, रजिस्‍ट्रेशन प्री-कोविड लेवल के पार

बंधन बैंक के मौजूदा ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग या एम बंधन मोबाइल ऐप के जरिए अपने घर या ऑफिस में काम करते हुए एफडी की बुकिंग या निवेश का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑनलाइन प्रक्रिया से ग्राहक बिना किसी परेशानी के तुरंत FD बुक कर सकते हैं.

Fd Interest Rate Bandhan Bank