scorecardresearch

Bandhan Mutual Fund: रिटायरमेंट के लिए नई स्कीम लॉन्च, 5 साल का होगा लॉन इन, किसे और क्यों करना चाहिए निवेश

Bandhan Mutual Funds: बंधन रिटायरमेंट फंड एक सॉल्यूशन ओरिएंटेंड फंड है, जिसमें मिनिमम 5 साल का या रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो, का लॉक इन पीरियड होगा. यह फंड डायनमिक एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा.

Bandhan Mutual Funds: बंधन रिटायरमेंट फंड एक सॉल्यूशन ओरिएंटेंड फंड है, जिसमें मिनिमम 5 साल का या रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो, का लॉक इन पीरियड होगा. यह फंड डायनमिक एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Retirement Planning

Retirement Funds: बंधन म्यूचुअल फंड ने रिटायरमेंट फंड (बंधन रिटायरमेंट फंड- BRF) लॉन्च किया है. (file image)

New Retirement Schemes: बंधन बैंक म्यूचुअल फंड ने रिटायरमेंट फंड (बंधन रिटायरमेंट फंड- BRF) लॉन्च किया है. इन न्यू फंड आफर में 12 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है. यह रिटायरमेंट फंड इक्विटी व डेट के मिक्स में निवेश करेगा, जिसका उद्देश्य लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है. यह एक सॉल्यूशन ओरिएंटेंड फंड है, जिसमें मिनिमम 5 साल का या रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो, का लॉक इन पीरियड होगा. यह फंड डायनमिक एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा जो बैलेंस एडवांटेज फंड की तरह है. बंधन बैंक म्यूचुअल फंड देश की 10वां सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है.

TMFs: टारगेटेड मैच्‍योरिटी म्यूचुअल फंड बाजार के मौजूदा माहौल में दे सकते हैं बेहतर रिटर्न, ये है वजह

इक्विटी और डेट के बीच बैलेंस

Advertisment

इस फंड में इक्विटी एक्सपोजर 30 से 100 फीसदी के बीच होगा और इसलिए इक्विटी टैक्सेशन भी लागू होगा. अधिकतम डेट एक्सपोजर 35 फीसदी होगा. यानी यह एक इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड है, जिसमें इक्विटी और डेट एक्सपोजर को मैनेज करने की क्षमता है और इसमें 5 साल का लॉक-इन है. इक्विटी के चलते हाई रिटर्न या कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा, वहीं डेट से पोर्टफोलियो बैलेंस होगा.

महंगाई को देखते हुए बनाएं बेहतर योजना

जैसा कि हम जानते हैं महंगाई पैसे के वैल्यू को कम कर देती है. जिन कामों पर 10 साल पहले 100 रुपये का खर्च था, अब 200 रुपये से ज्यादा है. जबकि मौजूदा महंगाई दर के हिसाब से 10 साल बाद 400 रुपये और 20 साल बाद 900 रुपये से ज्यादा होगा. उदाहरण के तौर पर दूध 10 साल पहले की तुलना में लगभग 166 फीसदी महंगा हो चुका है. 10 साल पहले की तुलना में आज एक किलोग्राम सेब लगभग 108 फीसदी महंगा है. अगर महंगाई की दर यही रही तो रिटायरमेंट लाइफ को मैनेज करने के लिए अच्छी योजना बनाने की जरूरत है.

publive-image

म्यूचुअल फंड क्यों चुनें

publive-image

कौन और कैसे करे निवेश

कोई व्यक्ति जिसके रिटायरमेंट में 20-25 साल बचे हैं, वह एसआईपी के माध्यम से हर महीने एक छोटी राशि निवेश कर सकता है और एसआईपी टॉप-अप का विकल्प चुन सकता है. कोई व्यक्ति जो रिटायरमेंट से 10-15 साल दूर है, एकमुश्त राशि निवेश कर सकता है और साथ ही एक एसआईपी शुरू कर सकता है और कमाई होने तक जारी रख सकता है. अगर रिटायरमेंट में 5 साल बचे हैं तो वह 5 साल की लॉक-इन अवधि को ध्यान में रखते हुए एकमुश्त राशि निवेश कर सकता है. यह उनके लिए बेहतर है जो लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. जो इक्विटी और रिलेटेड विकल्पों के साथ-साथ डेट और मनी मार्केट में निवेश करना चाहते हों.

NPS: रिटायरमेंट पर मंथली पेंशन के साथ मिलेगी एकमुश्त रकम, उम्र और निवेश से तय होगा फायदा, अब गांव-कस्बों में भी आसानी से ले सकेंगे लाभ

जरूरी जानकारियां

NFO डेट: 28 सितंबर 2023 से 12 अक्टूबर 2023
बेंचमार्क: CRISIL हाइब्रिड 50+50 - मॉडरेट इंडेक्स
एग्जिट लोड: Nil
सब्सक्रिप्शन अमाउंट: कम से कम Rs. 1000/- और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी
कम से कम SIP: 100 रुपये और इसके बाद बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी
लॉक इन: 5 साल या रिटायरमेंट जो भी पहले हो

(Source: Bandhan Mutual Fund)

Bandhan Bank Debt Schemes Retirement Planning Equity Mutual Fund