/financial-express-hindi/media/post_banners/7MvsFaKIUDTrNTpspO22.jpg)
The 2021 outlook for banks in emerging markets is negative, while the outlook for insurers is stable. Representative Image
Fixed Deposit best interest rates: जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम बेहद पॉपुलर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है. सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होती है, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है. बहुत से लोग अपने बचत के पैसों से एफडी में निवेश करते हैं. कई लोग FD में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश न कर शॉर्ट टर्म जैसे 1 या 2 साल के लिए निवेश करते हैं. जो लोग लंबे समय के लिए लॉक इन निवेश नहीं चाहते, उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.
इसमें कम समय में फायदा मिल जाता है. वह 5 साल या ज्यादा अवधि के बजाय 1 साल वाली एफडी बार-बार करवा सकते हैं. कई बैंकों में 1 साल की एफडी पर लंबी अवधि के मुकाबले ज्यादा ब्याज भी मिल रही. बैंक 7.50 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि बैंक 1 साल की एफडी में कितना ब्याज दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
आम नागरिकों के लिए- 4.90 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.40 फीसदी
(ये रेट 10 सिंतबर 2020 से प्रभावी हैं.)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
आम नागरिकों के लिए- 5.20 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.95 फीसदी
(ये रेट 1 अक्टूबर 2020 से प्रभावी हैं.)
HDFC बैंक
आम नागरिकों के लिए- 4.90 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.40 फीसदी
(ये रेट 13 नवंबर 2020 से प्रभावी हैं.)
ICICI बैंक
आम नागरिकों के लिए- 4.90 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.40 फीसदी
(ये रेट 21 अक्टूबर 2020 से प्रभावी हैं.)
एक्सिस बैंक
आम नागरिकों के लिए- 5.15 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.80 फीसदी
(ये रेट 13 नवंबर 2020 से प्रभावी हैं.)
बैंक ऑफ बड़ौदा
आम नागरिकों के लिए- 4.90 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 5.40 फीसदी
(ये रेट 16 नवंबर 2020 से प्रभावी हैं.)
येस बैंक
आम नागरिकों के लिए- 6.75 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 7.25 फीसदी
(ये रेट 5 नवंबर 2020 से प्रभावी हैं.)
इंडसइंड बैंक
आम नागरिकों के लिए- 7.00 फीसदी
सीनियर सिटीजन के लिए- 7.50 फीसदी
(ये रेट 13 जुलाई 2020 से प्रभावी हैं.)
(नोट: ये सभी ब्याज दरें बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई हैं).
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us