scorecardresearch

Bank FD Rates: नए साल पर करनी है एफडी; देखें 1, 3 और 5 साल के लिए किस बैंक में कितना ब्याज

नये साल में बैंक एफडी के रेट्स कितने हैं, निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए. 

नये साल में बैंक एफडी के रेट्स कितने हैं, निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए. 

author-image
एडिट
New Update
bank fd interest rates 2020 state bank of india punjab national bank axis bank ICICI bank bank of baroda HDFC bank axis bank canara bank kotak mahindra bank fd rates

नये साल में बैंक एफडी के रेट्स कितने हैं, निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए. 

bank fd interest rates 2020 state bank of india punjab national bank axis bank ICICI bank bank of baroda HDFC bank axis bank canara bank kotak mahindra bank fd rates FD Rates: नये साल में बैंक एफडी के रेट्स कितने हैं, निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए.

Bank FD Rates: नया साल शुरू हो चुका है. भारत में निवेश के लिए बैंक एफडी अच्छा विकल्प माना जाता है. लोग बैंक एफडी में निवेश को सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाला निवेश मानते हैं. पिछले कुछ महीनों में आरबीआई ने रेपो रेट घटाया है. रेपो रेट में कटौती के साथ बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हुआ है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है. लेकिन इसके साथ ही बैंक में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज में कटौती हुई है. इसमें एफडी भी शामिल हैं जिसमें मिलने वाला ब्याज पिछले महीनों में कम हुआ है.

Advertisment

लेकिन ब्याज दरों में कटौती के बावजूद टैक्स बचाने के लिए निवेश विकल्पों के रूप में अभी भी फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) को निवेशक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी पॉपुलरिटी की सबसे बड़ी वजह यह है कि यह बैंक-बेस्ड इन्वेस्टमेंट प्राडक्ट है, जिसे केंद्रीय बैंक RBI मॉनिटर करता है. इससे निवेशकों को अपनी पूंजी सुरक्षित रहने का भरोसा रहता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि I-T एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा उठाने के लिए एफडी बेहतर विकल्प है. नये साल में बैंक एफडी के रेट्स कितने हैं, निवेश से पहले यह जान लेना चाहिए.

आम लोगों के लिए

 बैंक  1 साल 2 साल 3 साल  5 साल
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.25 6.25 6.25  6.25
 पंजाब नेशनल बैंक 6.30 6.25 6.25 6.30
 बैंक ऑफ बड़ौदा 6.25 6.25 6.25  6.25
 कैनरा बैंक 6.00 6.00 6.25 6.25
 ICICI बैंक 6.20 6.40 6.40  6.40
 HDFC बैंक 6.30 6.40 6.30 6.30
 एक्सिस बैंक 6.40 6.50 6.50 6.50
 कोटक महिंद्रा बैंक 6.30 6.25  6.25 6.10

EPFO: PF क्लेम, UAN एक्टिवेट, e-KYC या पासबुक डिटेल; इस ऐप पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

सीनियर सिटीजन के लिए

बैंक सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर ज्यादा ब्याज देते हैं.

 बैंक 1 साल 2 साल 3 साल 5 साल
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.75 6.75 6.75 6.75
 पंजाब नेशनल बैंक 6.80 6.75 6.75 6.80
 बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75  6.75  6.75  6.75
 कैनरा बैंक 6.50 6.50 6.75 6.75
 ICICI बैंक 6.70 6.90 6.90 6.90
 HDFC बैंक 6.80 6.90 6.80 6.80
 एक्सिस बैंक 7.05 7.15 7.00 7.00
 कोटक महिंद्रा बैंक 6.806.75 6.75 6.60

(नोट: बैंक के एफडी रेट्स की जानकारी इनकी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है. )

State Bank Of India Axis Bank Punjab National Bank Icici Bank Hdfc Bank Bank Of Baroda Canara Bank Kotak Mahindra Bank