/financial-express-hindi/media/post_banners/1Xj0OWmvJyIiG6fnlEMu.jpg)
हाल ही में कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
Bank FD vs Time Deposit Scheme: हाल ही में कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. इनमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC बैंक और ICICI बैंक शामिल हैं. ऐसे में FD में निवेश किया जा सकता है. हालांकि, इसमें आपको 5 से 6 फीसदी तक का ही ब्याज मिलेगा. वहीं, नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करें तो इसमें आप FD की तुलना में ज्यादा रिटर्न जनरेट कर सकते हैं. इस स्कीम में चार तरह के टाइम डिपॉजिट (या फिक्सड डिपॉजिट) अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसमें 1 साल के लिये, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाला अकाउंट शामिल हैं. इन अकाउंट में क्रमश: एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिये राशि जमा कर सकते हैं. इसमें 6.7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. आइए आंकड़ों से समझते हैं कि कहां निवेश करना आपके लिए बेहतर रहेगा.
कहां निवेश करना है बेस्ट
- एक साल की FD- एक साल की FD पर HDFC बैंक और ICICI बैंक में 5.35 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. SBI और PNB में ब्याज दर 5.30 फीसदी है. वहीं, टाइम डिपॉजिट स्कीम की बात करें तो इसमें आप 5.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
- 2 साल की FD- दो साल की FD पर SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक की ब्याज दर 5.35 फीसदी है. PNB में 5.45 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. जबकि टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आप 5.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा उठा सकते हैं.
- 3 साल की FD- तीन साल की FD पर HDFC, PNB और ICICI बैंक 5.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. SBI में ब्याज दर 5.45 फीसदी है. जबकि टाइम डिपॉजिट स्कीम में आपको 5.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
- 5 साल की FD- पांच साल की FD पर HDFC और ICICI बैंक में ब्याज दर 5.70 फीसदी है. PNB में 5.75 प्रतिशत और SBI में 5.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. जबकि टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश पर आपको 6.70 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
ESIC स्कीम से मई 2022 में जुड़े 14.93 लाख नए सदस्य, NSO ने जारी किए आंकड़े
टाइम डिपॉजिट स्कीम क्या है?
डाकघर की टाइम डिपॉजिट (TD) पर अभी ब्याज दर 6.7 फीसदी सालाना मिल रहा है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1000 रुपये सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.