/financial-express-hindi/media/post_banners/zO3Vsivf8qmrG7ylpPeJ.jpg)
FD Interest Rate : चाहते हैं कि आपको बैंक के एफडी पर ज्यादा ब्याज मिले तो यहां आपके लिए कुछ बैंकों द्वारा बढ़ाए गए ब्याज दरों की जानकारी दी गई है.
Highest Interest Rate on Bank's FD: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. उसके बाद से देशभर के सरकारी और निजी बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दर बढ़ाई. उसके बाद प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया. अगर आप अपनी सेविंग को बेहतर रिटर्न पाने की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपको बैंक के फिक्स्ड एफडी पर ज्यादा ब्याज मिले तो यहां आपके लिए कुछ बैंकों द्वारा बढ़ाए गए ब्याज दरों की जानकारी दी गई है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)
जन बैंक ने आम और सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक के आम ग्राहकों को अब 2 से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर 7.85% तक ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन ग्राहकों को बैंक के समान मैच्योरिटी वाले एफडी पर 8.80% का लाभ मिल रहा है. एफडी पर नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 लागू हैं.
Budget 2023 : ग्रोथ के लिए खर्च बढ़ाने पर जोर देगी सरकार, बजट पर वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
SBI ने इस हफ्ते के शुरूआत में अपने कुछ एफडी पर 25 से 65 बेसिस प्वाइंट्स तक ब्याज दर बढ़ाया. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई ब्याज दरें 2 करोड़ तक की एफ पर 13 दिसंबर से लागू हैं. 211 दिन से एक साल तक की मैच्योरिटी वाले एफडी पर ग्राहकों को 5.75% ब्याज का लाभ मिल रहा है. जबकि इससे पहले समान अवधि वाले एफ 5.50% ब्याज मिल रहा था. एक साल से अधिक और 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाले एफडी पर 6.75% ब्याज मिल रहा है जबकि इससे पहले समान अवधि वाले एफडी पर 6.10% ब्याज मिल रहा था. बैंक सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल मैच्योरिटी वाले एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी के ब्याज का ऑफर दे रहा है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
एचडीएफसी बैंक द्वारा 2 करोड़ तक के एफडी पर बढ़ाई गई नई दरें 14 दिसंबर से लागू हैं. बैंक अपने आम ग्राहकों को 15 महीने से अधिक और 18 महीने से कम अवधि वाले एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. समान ब्याज 18 महीने से 21 महीने से कम, 21 महीने अधिक और 10 साल कम मैच्योरिटी वाले एफडी पर भी मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहको को 7 दिन से 10 साल की अवधि वाले एफडी पर 3.5% से लेकर 7.75% के बीच रिटर्न दे रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) ने भी आज अपने एफडी स्कीम पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अपने आम ग्राहकों को बैंक 290 दिनों से अधिक और एक साल से कम अवधि वाले एफडी पर 5.75% ब्याज दे रहा है. इससे पहले समान मैच्योरिटी वाले एफडी 5.50 % ब्याज मिल रहा था. बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को एफडी टेन्योर के हिसाब से 4.50% से 6.25% के बीच ब्याज दे रहा है.