/financial-express-hindi/media/post_banners/3qOWVxSXpdCorPPY7EOQ.jpg)
लोन का क्या होगा? क्या लोन पर ब्याज दरें समान रहेंगी या बढ़ जाएंगी ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब PNB ने दिए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9n0ewQf7waLLPh0FnD00.jpg)
Bank Merger: आज यानी 1 अप्रैल से देश में मेगा बैंक मर्जर अमल में आ गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय होकर केवल 4 बैंक रह गए हैं. इस मेगा मर्जर के तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हो गया है. इस संबंध में PNB ने अपना नया लोगो भी जारी किया है. मर्जर को लेकर बैंक के कर्जधारकों के दिमाग में कई सवाल हैं जैसे उनके लोन का क्या होगा? क्या लोन पर उनकी ब्याज दरें समान रहेंगी या बढ़ जाएंगी ? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब PNB ने दिए हैं.
क्या विलय के बाद कर्जधारक को लोन के दस्तावेजों को दोबारा जमा कराना होगा ?
विलय के बाद लोन दस्तावेजों को दोबारा जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. सामान्य कामकाज के आधार पर कुछ कैनूनी दस्तावेज, अगर पहले जमा नहीं किए गए हैं, तो उन्हें मांगा जाएगा.
विलय के बाद व्यक्ति द्वारा लिए गए लोन या लाइंस ऑफ क्रेडिट का क्या होगा ?
मौजूदा बैंक के साथ समझौते के मुताबिक नियम और शर्तें एकीकरण की तारीख तक जारी रहेंगी. उसके बाद नियम और शर्तों के साथ दरें भी विलय वाले बैंक के नियम और शर्तों के साथ जुड़ जाएंगी. उसके मुताबिक जानकारी व्यक्ति तक पहुंचा दी जाएगी.
व्यक्ति PNB/OBC/UBI के पास जमा अपने कोलेटरल डॉक्यूमेंट्स को दोबारा कैसे प्राप्त कर सकता है ? क्या लोन के खत्म होने के बाद ऐसा करने में कोई परेशानी हो सकती है ?
इन तीन बैंकों नेम से किसी भी बैंक के पास रखे टाइटल डीड या दूसरे दस्तावेज बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे. विलय के बाद PNB इनका संरक्षक होगा और आप इन्हें लोन के खत्म होने के बाद बिका किसी परेशानी के प्राप्त कर सकेंगे.
विलय के बाद व्यक्ति के ओवरड्राफ्ट (OD)/ कैश क्रेडिट (CC) के रिन्यूअल या वृद्धि का क्या होगा ?
ओवरड्राफ्ट (OD)/ कैश क्रेडिट (CC) का रिन्यूअल या वृद्धि अपनी सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक ही होगा. प्रक्रिया में किसी भी बदलाव को पहले बता दिया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस: FD से लेकर PPF और सुकन्या समृद्धि से RD तक, स्मॉल सेविंग्स पर घट गया ब्याज, जानें नए रेट
क्या कर्जधारक के लोन की ब्याज दर समान बनी रहेगी या उसमें कोई बढ़ोतरी होगी ?
मौजूदा ग्राहकों के लिए ब्याज की दर कानूनी कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक रिसेट पीरियड तक समान बनी रहेगी. हालांकि, नए ग्राहकों के लिए ब्याज की दर को बैंक की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.
अमाउंट ट्रांसफर, प्री-क्लोजर जैसी सुविधाएं क्या विलय के बाद भी मौजूदा ग्राहकों को मिलेंगी ?
लोन से संबंधित सभी सेवाएं जैसे अमाउंट ट्रांसफर, प्री-क्लोजर, प्री-पेमेंट जैसी सेवाओं को PNB, OBC और UBI की संबंधित बैंक शाखा से लिया जा सकता है.