scorecardresearch

NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया निफ्टी बैंक ईटीएफ, 5000 रु से निवेश शुरू, बैकिंग सेक्‍टर की ग्रोथ का मिलेगा फायदा

New Fund Offer: बैंकिंग सेक्टर का अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. भारतीय बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ साल में हेल्‍दी कैपिटल रेश्यो के साथ मजबूत होकर उभरा है.

New Fund Offer: बैंकिंग सेक्टर का अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. भारतीय बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ साल में हेल्‍दी कैपिटल रेश्यो के साथ मजबूत होकर उभरा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NFO

Bank Nifty ETF: बैंकिंग सेक्टर ने पिछले 4-5 साल में मजबूत ग्रोथ हासिल की है. (File Photo)

Nifty Bank ETF- NFO: अगर आप बेहतर रिटर्न के साथ लिक्विडिटी के लिए किसी निवेश के विकल्‍प की तलाश में हैं तो अच्‍छा मौका है. मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने आज 12 जुलाई 2023 को मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ (Nifty Bank ETF) के लॉन्च की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निफ्टी बैंक टीआरआई की ट्रैकिंग करती है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 12 जुलाई, 2023 से 18 जुलाई 2023 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. वहीं यह स्‍कीम 21 जुलाई, 2023 को निरंतर बिक्री और फिर से खरीद के लिए फिर से खुलेगी. स्टॉक एक्सचेंजों यानी बीएसई और एनएसई पर ईटीएफ यूनिट्स की लिस्टिंग अलॉटमेंट के डेट से 5 दिनों के अंदर होगी.

कम से कम 5000 रुपये निवेश

इन NFO में कम से कम 5,000 का निवेश जरूरी होगा और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ का प्रबंधन एकता गाला द्वारा किया जाएगा. मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ निवेशकों को भारत के बैंकिंग सेक्‍टर की मजबूत ग्रोथ में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा, वहीं यह निवेशकों को आसान लिक्विडिटी भी ऑफर कर रहा है. मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ को निफ्टी बैंक इंडेक्स (TRI) के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा.

Advertisment

MF Strategy: स्मॉलकैप फंड में निवेशकों ने किया रिकॉर्डतोड़ निवेश, आपको कैसे बनाना चाहिए अपना SIP पोर्टफोलियो

बैंक ईटीएफ में क्‍यों लगाएं पैसा

बैंकिंग सेक्टर का अर्थव्यवस्था के विकास और जीडीपी ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका है. भारतीय बैंकिंग सेक्टर पिछले कुछ साल में हेल्‍दी कैपिटल रेश्यो के साथ मजबूत होकर उभरा है. वहीं यह सेक्‍टर नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) जैसी गंभीर समस्या का समाधान करने में सक्षम साबित हुआ है और ज्यादातर बैंकों ने पिछले कुछ साल में मजबूत फाइनेंशियल रिजल्ट दिए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था के एक विकासशील चरण से विकसित अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे. फिनटेक के माध्यम से जो डिजिटलीकरण और तकनीकी परिवर्तन पेश किए जा रहे हैं, उससे अर्थव्यवस्था के ओवरआल ग्रोथ में बैंकों की भूमिका और मजबूत होगी.

मिरे एसेट म्यूचुअल फंड के हेड - ETF प्रोडक्ट, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर ने पिछले 4-5 साल में मजबूत ग्रोथ हासिल की है और इस दौरान ज्यादातर बैंकों ने नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) की समस्या को पीछे छोड़ दिया है. फिनटेक क्रांति बैंकिंग सेक्टर के विकास में और मदद करेगी क्योंकि अधिक तालमेल खोजने के लिए बैंकों ने फिनटेक के साथ साझेदारी की है. आगे अर्थव्यवस्था में 7 फीसदी सालाना के करीब ग्रोथ दर्ज होने की उम्मीद के साथ भारतीय बैंकिंग सेक्टर आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है.

मिरे एसेट निफ्टी बैंक ईटीएफ का खासियत

  • यह निफ्टी बैंक इंडेक्स को ट्रैक करता है जो सबसे अधिक लिक्विड है और इसमें बड़े भारतीय बैंकिंग स्टॉक शामिल हैं.
  • यह उस सेक्टर में भाग लेने का अवसर देता है जो ओवरआल इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए आवश्यक है.
  • यह टॉप 12 निजी और पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ट्रैक करता है, जहां इंडेक्स में हर बैंक का वेटेज फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर होता है.
  • एक्टिव बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज फंड की तुलना में बैंकिंग सेक्टर में भाग लेना अपेक्षाकृत लो-कास्ट विकल्प है.
Etf Mutual Fund Bank Nifty