/financial-express-hindi/media/post_banners/SOcXbtZC84wTqNBqIWOm.jpg)
सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट में पैसे रखना बेहतर विकल्प है.
Bank of Baroda vs SBI vs Bandhan Bank FD Interest Rate: सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट में पैसे रखना बेहतर विकल्प है. मैच्योरिटी पूरी होने पर एफडी अच्छा रिटर्न देता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का एफडी पर कोई असर नहीं पड़ता है. मैच्योर होने से पहले एफडी सरेंडर करने का विकल्प भी होता है. कुछ एफडी ‘लॉक-इन’ पीरियड वाले होते हैं. इसके अलावा FD पर निवेशकों को 5 लाख तक की डिपॉजिट इंश्योरेंस गारंटी भी दी जाती है. यहां हम बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बंधन बैंक (Bandhan Bank) द्वारा 2 करोड़ रुपये तक की एफडी (Fixed Deposit) पर इस वक्त दिए जा रहे ब्याज (Interest) की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप यह फैसला कर सकें कि कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा मौजूदा समय में अपने ग्राहकों को एफडी पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट दे रहा है. आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Deposit Scheme) के तहत बैंक 555 दिन की मैच्योरिटी के एफडी पर 6% ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन्स को इसी स्कीम पर 6.5% ब्याज दिया जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा 2 करोड़ रुपये तक के एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर 3% से 5.5% के बीच ब्याज दे रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को समान डिपॉजिट पर 3.50% से 6.50% के बीच ब्याज दिया जा रहा है.
बंधन बैंक की एफडी ब्याज दरें
बंधन बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 7% ब्याज और अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 7.5% ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 1 साल से 5 साल तक की अवधि वाले एफडी पर बैंक दे रहा है.
SBI की एफडी ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट दे रहा है. 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 2.9% से 5.65 % के बीच ब्याज दिया जा रहा. जबकि सीनियर सिटिजन्स को एफडी पर 3.4% से 6.45% के बीच ब्याज दिया जा रहा है.
SBI ने 15 अगस्त 2022 से 1000 दिनों’ में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट भी शुरू किए हैं. इस नए एफडी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज दे रहा है.यह स्कीम 15 अगस्त से अगले 75 दिनों तक उपलब्ध है.