/financial-express-hindi/media/post_banners/E6upIPsoMhUziYDpN03y.webp)
भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
Fixed Deposit: भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक ने एक बयान में बताया कि 2 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट और NRE टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 14 नवंबर 2022 यानी आज से लागू हो गई हैं. इसके अलावा, बैंक ने भी 50 करोड़ और उससे अधिक से 200 करोड़ रुपये से कम की बल्क सेविंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की है.
Mutual Funds ने खरीदे ये 10 लार्जकैप और 10 मिडकैप स्टॉक, क्या आपने भी किसी में लगाया है दांव
ऐसे खोल सकते हैं एफडी
बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा और नए ग्राहक पूरे भारत में बैंक की किसी भी ब्रांच के माध्यम से एफडी खोल सकते हैं. बैंक के मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग के जरिए मौजूदा ग्राहक ऑनलाइन एफडी भी खोल सकते हैं. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम के तहत 399 दिनों की अवधि के लिए 7.50% प्रति वर्ष की दर से ब्याज प्रदान करता है.
यहां चेक करें लेटेस्ट एफडी रेट्स
2.00 करोड़ रुपये से कम की डोमेस्टिक और NRO टर्म डिपॉजिट <फ्रेश और रिन्यूअल> <कॉलेबल>
बैंक ऑफ बड़ौदा अब 3 से 10 साल और 10 साल से अधिक की जमा राशि पर 6.1% ब्याज दे रहा है. 2 से 3 साल की जमा पर बैंक 6.25% ब्याज दे रहा है.
2.00 करोड़ से कम डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट - रेसिडेंट सीनियर सिटीजन <फ्रेश और रिन्यूअल> <कॉलेबल>
सीनियर सिटीजन के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा अब 5 से 10 साल तक की जमा राशि पर 6.9% ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 से 5 साल की जमा राशि पर, BoB 6.75% ब्याज दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा 15 लाख से 2 करोड़ रुपये की जमा राशि पर अब सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल की जमा राशि पर 7.15% ब्याज दे रहा है. 2 से 5 साल की जमा राशि पर बैंक अब 7% ब्याज दे रहा है. बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट प्लान के तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल तक की जमा राशि पर 6.75% तक और 5 से 10 साल की जमा राशि पर 6.9% ब्याज मिल सकता है.