scorecardresearch

Bank of Baroda ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें अब कितना है इंटरेस्ट रेट

Fixed Deposit Interest Rate Hike: नई ब्याज दरों के अनुसार, अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले FD पर कस्टमर्स को 2.80% से लेकर 5.35 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: नई ब्याज दरों के अनुसार, अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले FD पर कस्टमर्स को 2.80% से लेकर 5.35 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
bank of baroda

BoB has so far tokenized more than 20% of its active e-commerce debit card base.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. नई ब्याज दरों के अनुसार, अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले FD पर कस्टमर्स को 2.80% से लेकर 5.35 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. ये नई दरें 22 मार्च यानी कल से लागू हो गई हैं. इसके तहत, ग्राहकों को 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.80% की दर से ब्याज मिलेगा. इसी तरह, 46 दिनों से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.7% और 181 दिनों से 270 दिनों की अवधि वाले FD पर ग्राहकों को 4.30% की दर से ब्याज मिलेगा.

इसके अलावा, 271 दिनों या उससे अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दर 4.4% है. एक साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 5% है. 1 साल से ऊपर और तीन साल तक की FD के लिए ब्याज दर 5.1% है. वहीं, 3 साल से ऊपर और 10 साल तक की FD पर यह 5.35% है.

Advertisment

Honda Motorcycle ने बनाया रिकॉर्ड, दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए 30 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर

आम लोगों के लिए लेटेस्ट FD रेट

  • 7 दिन से 14 दिन - 2.80%
  • 15 दिन से 45 दिन - 2.80%
  • 46 दिन से 90 दिन - 3.70%
  • 91 दिन से 180 दिन - 3.70%
  • 181 दिन से 270 दिन - 4.30%
  • 271 दिन और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम - 4.40%
  • 1 वर्ष - 5.00%
  • 1 वर्ष से ऊपर से 400 दिन - 5.2%
  • 400 दिन से अधिक से 2 वर्ष तक - 5.2%
  • 2 वर्ष से अधिक से 3 वर्ष तक 5.2%
  • 3 वर्ष से अधिक से 5 वर्ष तक - 5.35%
  • 5 वर्ष से अधिक से 10 वर्ष तक - 5.35%
  • 10 वर्ष से अधिक (एमएसीटी/मैकाड के लिए केवल न्यायालय आदेश स्कीम्स) -5.10%

सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर

बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए FD पर विशेष ब्याज दर प्रदान करता है. सीनियर सिटीजन्स को सभी अवधि के लिए ₹2 करोड़ से कम की एफडी पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज मिलता है. आईसीआईसीआई बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इनकी नई दरें 22 मार्च से लागू हो गई हैं.

Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates Bank Of Baroda