scorecardresearch

Bank of Baroda Raises FD Interest Rates: BoB ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, चेक लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

Bank of Baroda Fixed-Deposits Interest Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज यानी 28 जुलाई 2022 से लागू हो गई हैं.

Bank of Baroda Fixed-Deposits Interest Rates Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज यानी 28 जुलाई 2022 से लागू हो गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
FD Interest Rate Hike | BOB Interest Rate | Bank of Baroda Raises interest rates on FD |

FD Rate hike by Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है.

Bank of Baroda increases FD Interest Rates: पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए की गई है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज यानी 28 जुलाई 2022 से लागू हो गई हैं. BOB की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने कई अवधियों के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब आम जनता को FD पर 3.00 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत तक और सीनियर सिटीजन्स को 3.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा.

Samsung ने पेश की Buy Now Pay Later सर्विस, फ्लैगशिप और प्रीमियम फोल्डेबल फोन खरीदना हुआ आसान

BoB की नई FD रेट्स

Advertisment
  • बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत और 46 दिनों से 180 दिनों में में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.00 प्रतिशत कर दिया है.
  • 181 दिनों से 270 दिनों तक की डिपॉजिट पर कस्टमर्स को अब 4.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसमें 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.
  • 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ग्राहकों को अब 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर पहले 4.40 प्रतिशत थी.
  • 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.30% कर दी गई है, जो पहले पहले 5 फीसदी थी. इसमें 30 bps की बढ़ोतरी की गई है.
  • 1 साल से अधिक से 2 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी.
  • दो साल से अधिक और तीन साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं, तीन साल से अधिक और दस साल तक मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 5.35 से बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है.

ITR Filing Deadline: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए ITR तो क्या होगा नतीजा? डेडलाइन चूकने के बाद क्या बचेगा उपाय?

सीनियर सिटीजन्स को मिलेगा इतना रिटर्न

सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों और 3 वर्षों में मैच्योर होने वाली FD पर सामान्‍य दर से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. जबकि 3 से 5 वर्षों में मैच्योर होने वाली राशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.15 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलता रहेगा. 5 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन्स को 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली FD पर अधिकतम 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी.

Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates Bank Of Baroda