/financial-express-hindi/media/post_banners/Tj4ZWCVBY3GIeUcz01ee.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नए प्रीमियम डेबिट कार्ड पेश किए हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नए प्रीमियम डेबिट कार्ड पेश किए हैं. इनमें से एक BoB World Opulence है. ये एक मेटल एडिशन सुपर प्रीमियम वीजा इनफाइनाइट डेबिट कार्ड है. बैंक का दूसरा प्रीमियम डेबिट कार्ड BoB World Sapphire है. ये एक वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एक बयान में कहा है कि ये दोनों नए प्रीमियम डेबिट कार्ड बैंक के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल वाले कस्टमर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये दोनों डेबिट कार्ड काफी अच्छे हैं और इस कार्ड पर पॉवरफुल रिवार्ड्स मिलेंगे. इनमें से दूसरे वेरिएंट के डेबिट कार्ड BoB World Sapphire के दो सब वैरिएंट में उपलब्ध है. बैंक द्वारा BoB World Sapphire प्रीमियम कार्ड पर पुरूष और महिला यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर दिए गए हैं. बैंक ने जेंडर के आधार पर इस कार्ड पर खास पेशकश की है.
नए प्रीमियम कार्ड के लिए ये ग्राहक कर सकते हैं अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ पहले से जुड़े अकाउंटहोल्डर किसी भी शाखा के माध्यम से इन दोनों नए प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक के BOB World मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदद से भी इन प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी शाखा में अपना नया अकाउंट ओपेन कराकर खाताधारक दोनों में से किसी एक प्रीमियम डेबिट कार्ड का चयन कर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Nokia G60 5G स्मार्टफोन लॉन्च, फ्री मिलेगा 3599 रुपये का इयरबड, चेक करें फीचर समेत तमाम खूबियां
BoB World Opulence डेबिट कार्ड में मिलेंगे ये फीचर
- कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप सर्विस
- अनलिमिटेड इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विजिट
- अनलिमिटेड डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- एक साल के लिए कॉम्प्लिमेंटरी क्लब Marriott मेंबरशिप
- गोल्फ प्रोग्राम- चयनित गोल्फ कोर्स में कॉम्प्लिमेंटरी सेशन
- हेल्थ और वेलनेस से जुड़े फायदे - चुनिंदा ब्रॉन्ड पर डिस्काउंट या वाउचर या मेंबरशिप
- चुनिंदा होटलों में कॉम्प्लिमेंटरी डाइनिंग के फायदे
- Satya Paul, Truefitt & Hill, Brooks Brothers और House of Masaba जैसे तमाम दिग्गज ब्रॉन्ड से ऑफर
- Visa Luxury Hotel Collection से ताल्लुक रखने वाले चुनिंदा होटल में रुम अपग्रेड, लेट चेकऑउट और कॉम्प्लिमेंटरी बेनिफिट्स
- ज्वाइनिंग फीस- मात्र 9500 रुपये
- एनुअल फीस- मात्र 9500 रुपये प्रति वर्ष. दूसरे साल में ज्वाइनिंग फीस के बराबर चार्ज है. यानी इस प्रीमियम डेबिट कार्ड पर हर साल यूजर्स को 9500 रुपये चुकाने होंगे.
BoB World Sapphire डेबिट कार्ड में मिलेंगे ये फीचर
- कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप सर्विस
- अनलिमिटेड डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- Satya Paul, Truefitt & Hill, Brooks Brothers और House of Masaba जैसे तमाम दिग्गज ब्रॉन्ड से ऑफर
- Visa Luxury Hotel Collection से ताल्लुक रखने वाले चुनिंदा होटल में रुम अपग्रेड, लेट चेकऑउट और कॉम्प्लिमेंटरी बेनिफिट्स
- लाइफस्टाइल ब्रॉन्ड की तरफ से 750 रुपये का वेलकम वाउचर
- महिला यूजर्स के लिए खास ऑफर - Label Ritu Kumar, Kalki Fashion और Sonata जैसे तमाम ब्रॉन्ड पर ऑफर
- पुरूष यूजर्स के लिए खास ऑफर - Rare Rabbit, Raymond और Arvind Fashions जैसे तमाम ब्रॉन्ड पर ऑफर. इनमें US Polo Association, Tommy Hilfiger, Calvin Klein, Aeropostale, Arrow जैसे तमाम प्रीमियम ब्रॉन्ड शामिल है.
- ज्वाइनिंग फीस: मात्र 750 रुपये
- एनुअल फीस- मात्र 750 रुपये प्रति वर्ष. दूसरे साल में ज्वाइनिंग फीस के बराबर चार्ज है. यानी इस प्रीमियम डेबिट कार्ड पर हर साल यूजर्स को 750 रुपये चुकाने होंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर Joydeep Dutta Roy ने बताया कि जैसे-जैसे हमारे कस्टमर्स की जरुरतें, प्राथमिकताएं और आकांक्षाएं बढ़ती होती हैं, वैसे-वैसे बैंक भी अपने नीतियों में बदलाव करता है. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में बैंक ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड की शामिल की है. वीज़ा के साथ साझेदारी करके ग्राहकों के लिए बैंक द्वारा लॉन्च किए गए दोनों प्रीमियम कार्ड को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है.