scorecardresearch

आधे घंटे में ही हो जाएगा होम लोन अप्रूव, Bank of Baroda ने शुरू की नई सुविधा

बीओबी के डिजिटेल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए खुदरा ग्राहक अपनी पसंद के स्थान और समय के मुताबिक पेपरलेस प्रक्रिया से ऑनलाइन ही लोन पा जाएंगे.

बीओबी के डिजिटेल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए खुदरा ग्राहक अपनी पसंद के स्थान और समय के मुताबिक पेपरलेस प्रक्रिया से ऑनलाइन ही लोन पा जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
At the same time, BoB is not too worried about major retail slippages because unsecured retail loans constitute less than 1% of its loan book. More than 70% of the retail book is made up of home loans.

At the same time, BoB is not too worried about major retail slippages because unsecured retail loans constitute less than 1% of its loan book. More than 70% of the retail book is made up of home loans.

देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda (BOB) ने अपना डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इसके जरिए खुदरा ग्राहक अपनी पसंद के स्थान और समय के मुताबिक पेपरलेस प्रक्रिया से ऑनलाइन ही लोन पा जाएंगे. अब घर या कार के लिए लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बीओबी की इस सुविधा से कुछ ही मिनटों में रिटेल लोन मिल जाएगा और होम लोन, कार लोन या पर्सलन लोन का एप्लीकेशन आधे घंटे में ही अप्रूव हो जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिची का कहना है कि इसके जरिए ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और लेंडिंग बिजनेस का डिजिटाइजेशन होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- नए साल में अपनों को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, उम्र के हर पड़ाव पर मिलेगी मदद

रिटेल खरीदारी की बनवा सकते हैं EMI

बैंक के वर्तमान ग्राहक ऑफलाइन या ऑनलाइन पार्टनर चैनल पर जो खरीदारी करेंगे उसके लिए उन्हें प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन दिया जाएगा. ग्राहकों को बाद में आसान किश्तों में इसका भुगतान करना होगा. बैंक ग्राहक चाहें तो जरूरत की राशि अपने बचत खाते में मंगा सकते हैं और फिर उसे ईएमआई में कंवर्ट कराकर बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप एम-कनेक्ट प्लस के जरिए 3-18 महीनों में चुका सकते हैं. इस कार्य में महज 60 सेकंड्स लगेगा.

आधे घंटे में हो जाएगा लोन अप्रूव

बीओबी के नए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महज आधे घंटे में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा. डिजिटल लोन प्रॉसेस को लोन आवेदक की फाइनेंसियल प्रोफाइल के विभिन्न स्रोतों के जरिए पूरी की जाती है. बीओबी के इस नई सुविधा का लाभ वेबसाइट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उठाया जा सकता है.

एफडी के आधार पर तुरंत मिल जाएगा लोन

फिक्स्ड डिपॉडिट्स (FD) के अगेंस्ट भी बैंक लोन ऑफर कर रहा है यानी जिन ग्राहकों की बैंक में एफडी है वे इसके आधार पर मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए तुरंत लोन ले सकते हैं. बैंक का मानना है कि अगले पांच साल में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल लेंडिंग में 74 फीसदी का उछाल आएगा.

Bank Of Baroda