/financial-express-hindi/media/post_banners/5sOpX1v4MTVfW5AUg1cf.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा को सितंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने सितंबर तिमाही में 24.4 फीसदी मुनाफा कमाया है. इस तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट बढ़ कर 2088 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नॉन-इंटरेस्ट इनकम की तगड़ी कमाई के अलावा फीस और बट्टे खाते में डाल दिए गए अकाउंट्स से रिकवरी की वजह से बैंक के मुनाफे में यह बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में बैंक को 1679 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही( 2020-21) में बैंक को 1209 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था.
बैंक के डिपोजिट में बढ़ोतरी
बैंक का दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 2 फीसदी बढ़ कर 7,566 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की सितंबर तिमाही में 7,508 करोड़ रुपये था. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी दूसरी तिमाही में बढ़कर 2.85 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 2.78 फीसदी था. बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो सितंबर तिमाही में 83.43 फीसदी रहा. बैंक के डिपोजिट में भी बढ़ोतरी हुई और यह सितंबर में 9.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही की तुलना में 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई CASA में भी बढ़ोतरी हुई और यह बढ़ कर 41.7 फीसदी पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही में यह 36.71 फीसदी था.
PharmEasy लाएगी 6,250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी में दाखिल किए दस्तावेज
NPA में आई कमी
तिमाही आधार पर देखें तो बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिख रहा है. ग्रॉस एडवांस के मुकाबले ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) जून तिमाही में 8.86 से घट कर 8.1 फीसदी हो गया. सितंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 59,504 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 65,698 करोड़ रुपये था. ग्रॉस एडवांस के मुकाबले बैंक का नेट NPA घटकर 2.8 फीसदी पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही यानी जून तिमाही में 3.03 फीसदी था. हालांकि शेयर बाजार ने बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को तवज्जो नहीं दी. बुधवार को इसके शेयर 4.65 फीसदी गिर कर 101.40 रुपये पर बंद हुए.