/financial-express-hindi/media/post_banners/GFaUqYjXeW08cKUPoflQ.webp)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
Bank of Baroda raises Interest Rates on Fixed deposits: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. बैंक ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 13 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं.
Investors Alert: टीसीएस और इंफोसिस में Sell की रेटिंग, Goldman Sachs ने दिया ये टारगेट
कितनी बढ़ाई गई है ब्याज दरें
- बैंक ने बुधवार को कहा कि एक साल की अवधि वाली डोमेस्टिक और NRO (नॉन-रेसिडेंट ऑर्डिनरी) टर्म डिपॉजिट पर अब 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.30 प्रतिशत था.
- इसी तरह 400 दिनों से तीन साल तक की अवधि वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है.
- तीन साल से 10 साल तक की अवधि के लिए नई दर 5.65 प्रतिशत है, जो पहले से 0.15 प्रतिशत अधिक है.
सीनियर सिटीजन्स को 6.8 फीसदी तक ब्याज
बैंक ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स के लिए एक साल की जमा पर ब्याज दर छह प्रतिशत होगी, जो पहले 5.80 प्रतिशत थी. इसी तरह अन्य अवधियों के लिए रेसिडेंट सीनियर सिटीजन्स को अब 5.95 से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. इसमें 0.15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. बीओबी ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट और बड़ौदा एडवांटेज टर्म डिपॉजिट जैसी स्कीम पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट (घरेलू) खातों के तहत न्यूनतम 15.01 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए 6.8% तक ब्याज की पेशकश कर रहा है.
(इनपुट- पीटीआई)