/financial-express-hindi/media/post_banners/jfrpdPUzZIyBCu2PB79B.webp)
भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है.
Bank of Baroda raises MCLR: भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने लोन की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी का एलान किया है. BoB ने अलग-अलग टेन्योर के लिए MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बैंक ने 12 नवंबर से MCLR में बदलाव को मंजूरी दे दी है.
दरों में कितनी हुई बढ़ोतरी
- एक साल की अवधि के कर्ज के लिये MCLR 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत कर दी गई है. इसी दर से पर्सनल, ऑटो और होम लोन जैसे ज्यादातर कंज्यूमर लोन जुड़े होते है.
- इसके अलावा, एक दिन के लिये कर्ज पर ब्याज 7.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत किया गया है.
- एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिये MCLR में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. अब एक महीने के लिए ब्याज दर 7.70 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 7.75 प्रतिशत और छह महीने की अवधि के लिये 7.90 प्रतिशत है.
KFin Technologies के IPO को SEBI की मंजूरी, 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
MCLR के तहत हर महीने बैंक एलान करते हैं ब्याज दर
एमसीएलआर के तहत बैंकों को हर महीने अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरों का एलान करना होता है. इसमें बढ़ोतरी के बाद अब मौजूदा कर्जधारकों की ईएमआई बढ़ जाएगी और नए कर्जधारकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा. एमसीएलआर कर्ज की न्यूनतम ब्याज दर है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि आमतौर पर वास्तविक दर अधिक होती है क्योंकि बैंक कर्ज से जुड़े रिस्क को भी ध्यान में रखते हैं.
(इनपुट-पीटीआई)