/financial-express-hindi/media/post_banners/YJLAWt3Ru0xUxsNNKCT0.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 0.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
BoB Rate Hike: केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) द्वारा पिछले हफ्ते रेपो रेट में 50 बीपीएस (0.50 फीसदी) की बढ़ोतरी के बाद से बैंक/वित्तीय संस्थान अपने कर्ज की दरों में बदलाव कर रहे हैं. ताजा कड़ी में आज बुधवार 10 अगस्त तो गवर्नमेंट सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda- BOB) ने कर्ज की दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. बीओबी ने मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित फंड के लेंडिंग रेट में 0.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है. बढ़ी हुई दरें 12 अगस्त 2022 से प्रभावी होंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीएनबी, केनरा बैंक और देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई भी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं.
HDFC से कर्ज लेना आज से महंगा, SBI के भी एमसीएलआर में इस दिन से बढ़ोतरी
बढ़ोतरी के बाद ये हो जाएंगी दरें
अधिकतर कंज्यूमर और पर्सनल लोन का बेंचमार्क एक साल वाला एमसीएलआर है जो 12 अगस्त से बढ़कर 7.65 फीसदी से 7.70 फीसदी हो जाएगा. इसके अलावा एक महीने का एमसीएलआर 0.20 फीसदी बढ़कर 7.40 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 7.45 फीसदी और छह महीने का एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 7.55 फीसदी हो जाएगा. ओवरनाइट एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और 12 अगस्त से इसकी नई दर 6.85 फीसदी हो जाएगी.
Repo Rate तीन साल के ऊंचे स्तर पर
मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी के बैठक के बाद आरबीआई ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया. इसे लेकर आरबीआई लगातार तीन बार में रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ा चुका है और अब यह तीन साल के उच्चतम स्तर 5.40 फीसदी पर है. आरबीआई ने बढ़ती महंगाई दर से निपटने के लिए रेपो रेट को बढ़ाया है. पिछले छह महीने से लगातार खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर के स्तर पर बनी हुई है.
(Input: PTI)