scorecardresearch

बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और UBI ने सस्ता किया कर्ज, MCLR 0.15% तक घटाई; अब ये हैं नए रेट

Bank of Baroda ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए MCLR 0.15 फीसदी घटाया है.

Bank of Baroda ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए MCLR 0.15 फीसदी घटाया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bank of Baroda, Union Bank of India and HDFC bank reduce MCLR by upto 15 bps, check new lending rates

Image: PTI

Bank of Baroda, Union Bank of India and HDFC bank reduce MCLR by upto 15 bps, check new lending rates यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधियों के कर्ज पर MCLR 0.10 फीसदी घटाया है. (Image: PTI)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), HDFC बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने ग्राहकों के लिए कर्ज सस्ता कर दिया है. तीनों बैंकों ने मिलाकर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.15 फीसदी तक की कटौती की है. Bank of Baroda ने विभिन्न अवधि के लोन के लिए MCLR 0.15 फीसदी घटाया है. बैंक की नई कर्ज दरें 12 जून 2020 से प्रभावी होंगी.

Advertisment

कटौती के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में ओवरनाइट व एक माह की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 7.35 फीसदी से घटकर 7.20 फीसदी हो जाएगी. तीन माह की अवधि वाले कर्ज पर यह 7.50 फीसदी से घटकर 7.35 फीसदी पर आ जाएगी. वहीं 6 माह की अवधि के लिए MCLR अब 7.50 फीसदी और एक साल के लिए 7.65 फीसदी होगी, जो कि अभी क्रमश: 7.65 फीसदी और 7.80 फीसदी है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधियों के कर्ज पर MCLR 0.10 फीसदी घटाया है. नई दरें 11 जून से प्रभावी हो रही हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अब एक साल अवधि के कर्ज के लिए MCLR 7.60 फीसदी होगी, जो अभी 7.70 फीसदी है. 6 माह, 3 माह और 1 माह की अवधि वाले कर्ज पर MCLR घटाकर क्रमश: 7.45 फीसदी, 7.30 फीसदी और 7.15 फीसदी कर दी गई है.

Paytm पेमेंट्स बैंक लॉन्च करेगा चेकबुक, ​फुली डिजिटल होगी प्रॉसेस; ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

HDFC बैंक ने कितनी घटाई दर

निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने MCLR 0.05 फीसदी कम की है. यह कटौती हर अवधि के कर्ज की MCLR पर की गई है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें आठ जून से प्रभावी हैं. एक दिन के कर्ज के लिए MCLR को कम कर 7.30 फीसदी, जबकि एक महीने की अवधि के लिए 7.35 फीसदी किया गया है. एक साल की MCLR अब 7.65 फीसदी होगी. ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी से जुड़े होते हैं. वहीं तीन साल की MCLR अब 7.85 फीसदी होगी.

Union Bank Of India Hdfc Bank Bank Of Baroda