/financial-express-hindi/media/media_files/uPYq2yEg143hzugIh92s.jpg)
Home Loan : अब होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर 7.35% से शुरू होती है. ब्याज दर 50 बेसिस पॉइंट (0.50%) कम कर दी गई है. (Pixabay)
New FD, Home Loan, Savings Account Interest Rates : देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने हाल ही में अपनी जमा (Bank FD) और लेंडिंग (लोन) से जुड़ी योजनाओं में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. इसके साथ ही, बैंक ने बचत खातों (Savings) पर न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला जुर्माना पूरी तरह हटा दिया है. यह कदम देश में नीतिगत दरों (पॉलिसी रेट) में नरमी के माहौल को देखते हुए उठाया गया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा लचीलापन और बेहतर वैल्यू मिल सके. ये बदलाव 7 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे. बदलावों की डिटेल .....
ग्रीन डिपॉजिट पर ब्याज दर में बदलाव
पहले : 7% सालाना
अब : 6.7% सालाना
अवधि : 999 दिन
राशि : 1 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम
सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव
1 लाख तक की जमा पर ब्याज दर : पहले 2.75% सालाना था, जिसे घटाकर अब 2.5% सालाना कर दिया गया है.
जबकि 1 लाख से ऊपर की राशि पर ब्याज दरें पहले की तरह बनी रहेंगी, यानी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बदलाव का मुख्य उद्देश्य
पॉलिसी रेट में कटौती के बाद ब्याज दरों में संतुलन लाना.
जमा और कर्ज दरों में बेहतर तालमेल बनाना.
ग्राहकों को अधिक सुविधाएं और पारदर्शिता देना.
Bank of India : होम लोन, एजुकेशन लोन में बड़े बदलाव
होम लोन पर ब्याज दर में कटौती
ब्याज दर 50 बेसिस पॉइंट (0.50%) कम कर दी गई है. अब होम लोन (Home Loan) की न्यूनतम ब्याज दर 7.35% से शुरू होती है. यह ब्याज दर आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करेगा. नई दरें 16 जून 2025 से लागू हो गई हैं. इस बदलाव का फायदा नए और पुराने दोनों कर्जदारों को मिलेगा.
एजुकेशन लोन सस्ता हुआ
प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों (QHEIs) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ब्याज दर कम होकर 7.5% तक हो गई है.
वाहन लोन पर भी राहत
कई मौजूदा लोन योजनाओं की ब्याज दरों में भी 0.50% की कटौती की गई है. इससे ऑटो लोन लेना सस्ता और आसान हो जाएगा.
सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस चार्ज हटाया
अब किसी भी बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. इससे ग्राहक पर आर्थिक बोझ घटेगा, और खाते का इस्तेमाल ज्यादा लचीला हो जाएगा.
क्यों घट रहा है ब्याज
इस साल आरबीआई 3 बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है. 6 जून की पॉलिसी में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस प्वॉइंट) और इसके पहले 2 बार 25 बेसि प्वॉइंट और 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की थी. जिसके बाद बैंक भी होम लोन पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं. अब कई सरकारी बैंकों का होम लोन रेट 7.50 फीसदी के आस पास आ गया है. हालांकि इसी के चलते एफडी और बचत खाते पर भी ब्याज घट रहा है. यानी इस बदलाव स फायदा और नुकसान दोनों है.