scorecardresearch

Auto Loan: बैंक ऑफ इंडिया ने सस्‍ता किया ऑटो लोन, 8.30% से ब्‍याज दर शुरू, चेक करें दूसरे बैंकों का ऑफर

Auto Loan: Bank of India की स्टार व्हीकल लोन की EMI 1, 574 रुपये प्रति लाख से शुरू होती है. इसका मतलब है कि इस लोन के तहत आपके ऊपर वित्तीय बोझ भी कम होगा.

Auto Loan: Bank of India की स्टार व्हीकल लोन की EMI 1, 574 रुपये प्रति लाख से शुरू होती है. इसका मतलब है कि इस लोन के तहत आपके ऊपर वित्तीय बोझ भी कम होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Auto Loan

अगर आप लोन पर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है.

Auto Loan: अगर आप लोन पर नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की स्टार व्हीकल लोन स्कीम के तहत आप 8.30 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर के साथ कर्ज ले सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके तहत 31 दिसंबर 2022 तक ऑटो लोन पर आपको प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होगा. इंडिविजुअल और कॉर्पोरेट एंटिटी 84 महीने तक की फ्लेक्सिबल री-पेमेंट पीरियड के साथ इस लोन का लाभ उठा सकते हैं. स्टार व्हीकल लोन की EMI 1, 574 रुपये प्रति लाख से शुरू होती है. इसका मतलब है कि इस लोन के तहत, आपके ऊपर वित्तीय बोझ भी कम होगा.

Keystone Realtors IPO: 14 नवंबर को खुलेगा 635 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड 514-541 रुपये प्रति शेयर तय

इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 100% फाइनेंस

Advertisment

बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भी बड़ा एलान किया है. बैंक ने कहा है कि Tata Naxon/Punch/ के सभी EV वेरिएंट और Mahindra व Mahindra XUV700 और सभी EV के ऑन-रोड प्राइस का 100 फीसदी तक लोन अप्रूव हो जाएगा. इस तरह, बैंक ऑफ इंडिया की स्टार व्हीकल लोन स्कीम के ज़रिए अब आप ब्याज दर की चिंता किए बिना अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं.

दूसरे बैंकों का ऑफर

यहां बैंकों की लिस्ट दी गई है. आप चेक कर सकते हैं कि अलग-अलग बैंकों में ऑटो लोन की दर कितनी है.

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 7.20 फीसदी (नई कार पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं, ऑफ़र 31 जनवरी 2022 तक वैलिड)
  • HDFC बैंक : 7.95 फीसदी
  • पंजाब नेशनल बैंक: 6.65 फीसदी
  • यूनियन बैंक : 7.40 फीसदी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा - 7 फीसदी (प्रोसेसिंग फीस-1500 रुपये)
  • एक्सिस बैंक - 7.45% (प्रोसेसिंग फीस- मिनिमम- 3,500 और मैक्सिमम- 7,000 रुपये)

Archean Chemical Industries IPO: पहले दिन ग्रे मार्केट में 70 रु प्रीमियम पर शेयर, अबतक 5% हुआ सब्‍सक्राइब

कार लोन की ब्याज दरों को ये चीजें करती हैं प्रभावित

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लोन पर लगाए जाने वाले कुल ब्याज दर को तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें चुकौती अवधि अधिक होने पर आपको अधिक ब्याज देना होगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अधिक है, तो कम ब्याज दरें ली जाएंगी. सैलरीड कर्मचारियों को कम ब्याज देना होगा. वहीं, सेल्फ-एंप्लॉयड व्यक्तियों को अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. यदि आप एक फिक्स्ड इंटरेस्ट का चयन करते हैं, तो भुगतान फ्लोटिंग इंटरेस्ट से अधिक होगा.

(इनपुट-बैंकबाजार डॉट कॉम)

Bank Of India Auto Loan Car Loan